Geneva International Motor Show 2018: टाटा मोटर्स ने पेश की ई-विज़न कन्सेप्ट सेडान कार, देखें फीचर्स

By कोमल बड़ोदेकर | Published: March 6, 2018 07:02 PM2018-03-06T19:02:27+5:302018-03-06T19:31:11+5:30

टाटा मोटर्स के मुताबिक महज 7 सेकंड में ही यह कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Geneva International Motor Show 2018: Tata motors Present the E-VISION Concept Sedan, H5X and 45X-straight | Geneva International Motor Show 2018: टाटा मोटर्स ने पेश की ई-विज़न कन्सेप्ट सेडान कार, देखें फीचर्स

Geneva International Motor Show 2018: टाटा मोटर्स ने पेश की ई-विज़न कन्सेप्ट सेडान कार, देखें फीचर्स

जिनेवा, 6 मार्च। इंटरनेशनल जिनेवा मोटर शो 2018 के दौरार भारत की प्राइम कार कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कंसेप्ट कार से पर्दा उठाया है। टाटा मोटर्स के मुताबिक यह एक ई-विजन कंसेप्ट कार है। इलेक्ट्रिक कार की रेंज में पेश की गई टाटा की नई सेडान एक इलेक्ट्रिक कंसेप्ट कारों में से एक बताई जा रही है जो मुख्य तौर पर ओमेगा प्लेटफॉर्म पर सटीक बैठती है।

हांलाकि कंपनी इससे पहले आटो एक्सपो 2018 नोएडा में ईलेक्ट्रिक कार की रेंज में अपनी H5X SUV कॉन्सेप्ट और 45X premium hatchback कॉन्सेप्ट कार से पहले ही पर्दा उठा चुकी है,  लेकिन जेनेवा मोटर शो के दौरान एक बार फिर इनका अनावरण किया गया। 



सेडान कार की रेंज में  पेश की गई टाटा की ई-विजन कार तकनीक और डिजाइन के मामले में एक फ्यूचर कार साबित होगी। जहां यह लुक के मामले में काफी लग्जरियस है तो वहीं दूसरी ओर स्पीड के मामले में भी यह किसी रेसिंग कार से पीछे नहीं है। महज 7 सेकंड में ही यह कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 300 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है। 

Web Title: Geneva International Motor Show 2018: Tata motors Present the E-VISION Concept Sedan, H5X and 45X-straight

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे