2018 Maserati Ghibli भारत में लॉन्च, जानें इस शानदार लग्ज़री कार की खासियत

By सुवासित दत्त | Published: March 17, 2018 11:38 AM2018-03-17T11:38:24+5:302018-03-17T11:38:24+5:30

2018 Maserati Ghibli भारत में तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसे Diesel, GranLusso और GranSport नाम दिया गया है।

2018 Maserati Ghibli launched at Rs 1.34 crore | 2018 Maserati Ghibli भारत में लॉन्च, जानें इस शानदार लग्ज़री कार की खासियत

मासेराती गिबली

Highlights2018 Maserati Ghibli में 3.0-लीटर, V6 डीज़ल इंजन लगा हैये इंजन 275hp का पावर और 600Nm का टॉर्क देता है

मशहूर लग्ज़री कार कंपनी Maserati ने भारत में अपडेटेड Ghibli लग्ज़री सेडान को लॉन्च कर दिया है। 2018 Maserati Ghibli की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1.34 करोड़ रुपये से लेकर 1.45 करोड़ रुपये के बीच रखी गई है। ये कार तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसे Diesel, GranLusso और GranSport नाम दिया गया है।

पढ़ें: बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने खरीदी नई Maserati GranTurismo Sport, जानें खासियत

2018 Maserati Ghibli में 3.0-लीटर, V6 डीज़ल इंजन लगा है। इस इंजन को AdBlue और स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। ये इंजन 275hp का पावर और 600Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। ये कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 6.3 सेकेंड में पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है। ARAI के मानकों के मुताबिक ये कार 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

2018 Maserati Ghibli के टॉप-वेरिएंट GranLusso और GranSport को एडैप्टिव एलईडी हेडलैंप, स्काई हुक एडैप्टिव सस्पेंशन सिस्टम, इंटिग्रेटेड व्हीकल कंट्रोल सिस्टम और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम से लैस किया गया है।

2018 Maserati Ghibli को सीधी टक्कर देने के लिए फिलहाल भारतीय बाज़ार में कोई कार उपलब्ध नहीं है। लेकिन, अगर कीमत और इंजन स्पेसिफिकेशन के लिहाज़ से देखा जाए तो इस कार का मुकाबला Jaguar XJ 3.0, और BMW 730d से होगा।

Web Title: 2018 Maserati Ghibli launched at Rs 1.34 crore

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे