Maruti Suzuki Desert Storm के 16वें एडिशन की शुरुआत हो चुकी है। 18 मार्च को 2018 Maruti Suzuki Desert Storm का आगाज़ नोएडा से हुआ। नोएडा से रैली में शामिल गाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 2018 Maruti Suzuki Desert Storm में इस बार कुल 140 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। इनमें कई महिला ड्राइवर और नेविगेटर भी शामिल हैं।
पढ़ें: Maruti Suzuki AutoPrix 2017: फिनाले में दिखा रफ्तार का रोमांच, विक्कू बाबू बने विजेता
इस बार पांच बार के विजेता रहे सुरेश राणा ने एक बार फिर से हिस्सा लिया है। इसके अलावा डकार रैली के जाने-माने नाम सीएस संतोष भी इसका हिस्सा बने हैं। इस रैली में शामिल प्रतिभागी अगले 6 दिनों के भीतर करीब 2000 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इस दौरान वो सड़क पर मिलने वाले हर तरह के चैलेंज का सामना करेंगे।
2018 Maruti Suzuki Desert Storm को चार कैटगरी में बांटा गया है। इन कैटगरी को Xtreme, Moto, Endure और Xplore नाम दिया गया है। इस दौरान दो नाइट स्टेज भी हैं जो चौथे स्टेज में है, जिन्हें जैसलमेर के आसपास आयोजित किया जाएगा। इसके पहले के तीन स्टेज बीकानेर के आसपास आयोजित किए जाएंगे।
Maruti Suzuki AutoPrix 2017: तस्वीरों में देखें रफ़्तार का रोमांच
पिछले पांच बार के विजेता रहे सुरेश राणा एक बार फिर ये खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेंगे। वहीं, Hero के लिए रैली में हिस्सा ले रहे सीएस संतोष से भी लोगों को ढेरों उम्मीदें हैं। 2018 Maruti Suzuki Desert Storm का समापन 23 मार्च को होगा।