Maruti Suzuki की सबसे मशहूर सेडान Ciaz का फेसलिफ्ट मॉडल इसी महीने लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट की बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसे 20 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। इसी बीच कंपनी ने इस कार के टीज़र वीडियो को भी रिलीज़ कर दिया है।
Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के अलावा नया हनीकॉम्ब ग्रिल और मशीन कट एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट को भी कंपनी के प्रीमयिम डीलरशिप NEXA के ज़रिए बेचा जाएगा। इस कार को 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।
Maruti Suzuki Ciaz फेसलिफ्ट में नया 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो 103 बीएचपी का पावर और 138Nm का टॉर्क देता है। वहीं, कार के डीज़ल वर्जन में 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगा होगा जो 89 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देगा।