ऑटो एक्सपो 2018 : Maruti Suzuki ने जारी किया कॉन्सेप्ट Future S का नया टीज़र

By सुवासित दत्त | Updated: January 25, 2018 11:11 IST2018-01-25T11:05:56+5:302018-01-25T11:11:14+5:30

2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में Maruti Suzuki Future S कॉन्सेप्ट के अलावा कुल 18 नए प्रोडक्ट्स शोकेस करेगी।

2018 Auto Expo Maruti Suzuki Concept Future S teased again | ऑटो एक्सपो 2018 : Maruti Suzuki ने जारी किया कॉन्सेप्ट Future S का नया टीज़र

मारुति सुजुकी फ्यूचर एस कॉन्सेप्ट

2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो Maruti Suzuki के लिए खास होने वाला है। इस बार नई Maruti Suzuki Swift के अलावा कंपनी इस बार कॉन्सेप्ट Future S को भी पेश करने जा रही है जिसका इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है। कंपनी ने कॉन्सेप्ट Future S का एक नया टीज़र भी जारी किया है जिसमें Maruti की अगली कॉम्पैक्ट एसयूवी की झलक और भविष्य की Maruti कारों की झलक दिखती है।

Maruti Suzuki Future S कॉन्सेप्ट को 7 फरवरी, 2018 को शोकेस किया जाएगा। इसे पूरी तरह से मारुति सुजुकी के डिजाइनर्स ने तैयार किया है। इसके लिए सुजुकी, जापान के सहयोगियों की मदद भी ली गई है। कहा जा रहा है कि Concept Future S के आने के भारत में कॉम्पैक्ट कारों की डिजाइन में एक बड़ा बदलाव आएगा। कंपनी इसे एक 'design evolution' बता रही है।

पढ़ें- New-Gen Swift की बुकिंग शुरू, 2018 ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च

फिलहाल, ऑटो एक्सपो 2018 में Future S का कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया जाएगा। बाताया जा रहा है कि इसके प्रोडक्शन मॉडल को 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को कंपनी की लाइन-अप में Maruti Suzuki Vitara Brezza के नीचे रखा जाएगा। खबर है कि Future S की लंबाई Vitara Brezza से 200mm कम होगी

दिल्ली ऑटो एक्सपो में डेब्यू के बाद Future S के प्रोडक्शन वर्जन को कंपनी के Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। ये वही प्लेटफॉर्म है जिस पर Maruti Suzuki Swift को भी तैयार किया जाता है। इसमें 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया जा सकता है।

इस कॉन्सेप्ट एसयूवी के अलावा कंपनी ऑटो एक्सपो 2018 में 18 अन्य गाड़ियां शोकेस करने वाली हैं। इसमें  Suzuki e-Survivor, नेक्स्ट-जेनेरेशन हाइब्रिड सिस्टम और 2018 Maruti Suzuki Swift शामिल है।

Web Title: 2018 Auto Expo Maruti Suzuki Concept Future S teased again

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे