ओलंपिक के लिए अभी तक नहीं कर सकीं क्वालीफाई, हिमा दास को नहीं सता रही चिंता

By भाषा | Updated: July 13, 2020 06:19 IST2020-07-13T06:19:10+5:302020-07-13T06:19:10+5:30

कोविड-19 महामारी के कारण निकट भविष्य में केाई टूर्नामेंट नहीं है इसलिये हिमा ज्यादा जल्दबाजी में नहीं हैं...

Sprinter Hima Das not worried about qualifying for Olympics | ओलंपिक के लिए अभी तक नहीं कर सकीं क्वालीफाई, हिमा दास को नहीं सता रही चिंता

ओलंपिक के लिए अभी तक नहीं कर सकीं क्वालीफाई, हिमा दास को नहीं सता रही चिंता

फर्राटा धाविका हिमा दास टोक्यो ओलंपिक के लिये अभी तक क्वालीफाई नहीं कर पाने के बावजूद चिंतित नहीं हैं और उन्होंने अपनी ट्रेनिंग में साइकिलिंग और थोड़ा क्रिकेट भी शामिल किया है जबकि तेज गर्मी से बचने के लिये सावधानी भी बरत रही हैं।

उन्होंने एनआईएस पटियाला से कहा, ‘‘अभी कोई टूर्नामेंट नहीं है और हम न ही कम स्तर वाली ट्रेनिंग कर रहे हैं और न ही काफी तेज। हम सिर्फ मध्यम स्तर की ट्रेनिंग कर रहे हैं। देखते हैं हम अपनी ट्रेनिंग को रफ्तार कब देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां काफी ज्यादा गर्मी है इसलिये हम केवल सुबह ही ट्रेनिंग करते हैं। शाम में हमारे पास खाली समय होता ह तो मैं वेलोड्रोम में साइकिलिंग भी करती हूं और यहां तक कि क्रिकेट गेंद से गेंदबाजी भी करती हूं। मैं आनंद लेने की कोशिश कर रही हूं। मेरा लक्ष्य ‘सकारात्मक और खुश रहना’ है। ’’

महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक एक साल के लिये स्थगित हो चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय सत्र वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण 30 नवंबर तक निलंबित है। 400 मीटर में मौजूदा जूनियर विश्व चैम्पियन हिमा ने कहा, ‘‘मैं ओलंपिक क्वालीफिकेशन के बारे में चिंतित नहीं हूं, इससे केवल तनाव ही पैदा होगा। ओलंपिक के लिये अभी एक साल बाकी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस महामारी के जल्दी से खत्म होने की प्रार्थना करनी चाहिए। फिर एक दिसंबर से एथलेटिक्स सत्र शुरू होगा और ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के लिये अगले साल काफी समय बचा है।’’

दो साल पहले उन्होंने फिनलैंड में विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। ‘धिंग एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर 20 साल की हिमा विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। उनका 400 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड (50.79 सेकेंड) है।

पिछले कुछ समय से पीठ के निचले हिस्से की चोट उन्हें काफी परेशानी कर रही है, जिससे ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि वह भविष्य में 400 मीटर में नहीं दौड़ पायेंगी और उन्हें शायद 200 मीटर में ही भाग लेना होगा। इसके बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं चोट से उबर रही हूं। मेरे कोच और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ जो कुछ फैसला करेंगे, मैं वैसा ही करूंगी। वे फैसला करेंगे कि मैं किसमें दौड़ूं। ’’

यह पूछने पर कि क्या वह पूरी तरह से उबर गयी हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रक्रिया में हैं लेकिन मैं आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने के लिये फिट हूं और हम ऐसा पिछले 30 से 40 दिन से कर रहे हैं।’’

Web Title: Sprinter Hima Das not worried about qualifying for Olympics

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे