राधेश्याम जुलानिया की जगह रवि मित्तल बने नए खेल सचिव, बिहार कैडर से 1986 बैच के IAS अफसर

By भाषा | Updated: April 26, 2020 19:42 IST2020-04-26T19:42:00+5:302020-04-26T19:42:00+5:30

राधेश्याम जुलानिया पिछले साल फरवरी में इस पद पर नियुक्त हुए थे। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि बीसीसीआई को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के तहत लाना था...

Ravi Mittal To Replace Radhey Shyam Julaniya As New Sports Secretary | राधेश्याम जुलानिया की जगह रवि मित्तल बने नए खेल सचिव, बिहार कैडर से 1986 बैच के IAS अफसर

राधेश्याम जुलानिया की जगह रवि मित्तल बने नए खेल सचिव, बिहार कैडर से 1986 बैच के IAS अफसर

रवि मित्तल को राधेश्याम जुलानिया की जगह रविवार को खेल और युवा मामलों के मंत्रालय का नया सचिव नियुक्त किया गया। मित्तल बिहार कैडर से 1986 बैच के आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी हैं। वह इस नियुक्ति से पहले सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव थे।

जुलानिया पिछले साल फरवरी में इस पद पर नियुक्त हुए थे। एक साल से कुछ अधिक समय के उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के तहत लाना था।

पदभार संभालने के बाद से ही हालांकि जुलानिया का राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से टकराव होता रहा था। पिछली बार यह टकराव लगभग 10 दिन पहले हुआ था जब आईओए ने आरोप लगाया था कि खेल मंत्रालय के अधिकारी उनके कामकाज और स्वायत्ता में हस्तक्षेप कर रहे हैं। पता चला है कि 1985 बैच के अधिकारी जुलानिया अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश वापस जाएंगे।

Web Title: Ravi Mittal To Replace Radhey Shyam Julaniya As New Sports Secretary

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे