कोरोना वायरस से जंग में दिल्ली को बड़ी मदद, PCI ने सरकार को दान की 500 PPE किट

By भाषा | Updated: April 26, 2020 17:13 IST2020-04-26T17:13:05+5:302020-04-26T17:13:05+5:30

पिछले महीने पीसीआई स्टाफ ने आपात स्थिति प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में एक दिन का वेतन दान में दिया था...

PCI donates 500 PPE kits to Delhi government | कोरोना वायरस से जंग में दिल्ली को बड़ी मदद, PCI ने सरकार को दान की 500 PPE किट

कोरोना वायरस से जंग में दिल्ली को बड़ी मदद, PCI ने सरकार को दान की 500 PPE किट

भारतीय परांलपिक समिति (पीसीआई) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में योगदान देने के लिये राज्य और केंद्र सरकार को पीपीई (निजी सुरक्षा उपकरण) किट दान देने का फैसला किया।

पीसीआई महासचिव गुरशरण सिंह ने कहा कि पीसीआई ने शनिवार को दिल्ली सरकार को 500 पीपीई किट दान दी थी और वह सोमवार को केंद्र सरकार को 1000 किट देने के लिये तैयार है।

सिंह ने कहा, ‘‘पीसीआई ने दिल्ली सरकार को 500 पीपीई किट दान दी। हमने आप (आम आदमी पार्टी) राज्यसभा सांसद एन डी गुप्ता को शनिवार को ये किट दीं।’’

सिंह और पीसीआई संचालन बोर्ड के सदस्य अशोक बेदी ने किट सौंपी जो बेंगलुरू में बनी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम केंद्रीय खेल सचिव को सोमवार को 1000 पीपीई किट देंगे जो केंद्र सरकार को हमारी ओर से दान है।’’

पिछले महीने पीसीआई स्टाफ ने आपात स्थिति प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में एक दिन का वेतन दान में दिया था।

Web Title: PCI donates 500 PPE kits to Delhi government

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे