कोरोना संक्रमण के चलते राष्ट्रीय खेल स्थगित, IOA से स्पष्टीकरण मांगेगी गोवा सरकार

By भाषा | Updated: April 19, 2020 13:58 IST2020-04-19T13:58:36+5:302020-04-19T13:58:36+5:30

गोवा खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है, लेकिन उन्हें कम से कम तीन महीने पहले आयोजन की जानकारी होनी चाहिए...

Goa govt to seek clarification from IOA over fate of National Games | कोरोना संक्रमण के चलते राष्ट्रीय खेल स्थगित, IOA से स्पष्टीकरण मांगेगी गोवा सरकार

कोरोना संक्रमण के चलते राष्ट्रीय खेल स्थगित, IOA से स्पष्टीकरण मांगेगी गोवा सरकार

गोवा के खेल मंत्री मनोहर अजगांवकर ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए कई बार स्थगित हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों के भविष्य पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से स्पष्टीकरण मांगेगी।

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं। भारत में आईपीएल सहित कई बड़ी खेल प्रतियोगिताओं को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है, जबकि कुछ टूर्नामेंट रद्द हो गए हैं।

इस महामारी के कारण राष्ट्रीय खेलों पर भी संशय के बादल छा गए हैं, जिनका आयोजन गोवा में 20 अक्टूबर से चार नवंबर तक होना है। गोवा में अब तक कोरोना वायरस के सात मामले सामने आए हैं, जिसमें से छह लोग इस बीमारी से उबर गए हैं। अजगांवकर ने कहा, ‘‘मेरे विभाग ने शनिवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे राष्ट्रीय खेलों के भविष्य पर आईओए से स्पष्टीकरण मांगने का आग्रह किया है।’’

मंत्री ने कहा कि राज्य खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है लेकिन उन्हें कम से कम तीन महीने पहले आयोजन की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हम नवंबर 2020 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए तैयार हैं। अब इस तरह की स्थिति में हमें नहीं पता कि क्या होगा।’’

अजगांवकर ने कहा, ‘‘खेलों के लिए हमारा बुनियादी ढांचा तैयार है। हमारे मैदान तैयार हैं। हम किसी भी समय राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर सकते हैं। लेकिन तारीख की जानकारी हमें तीन महीने पहले होनी चाहिए। कुछ निविदाओं के लिए विज्ञापन देने की जरूरत है।’’

मंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे का काम अंतिम चरण में है और इसे एक महीने में पूरा किया जा सकता है। गोवा को 36वें राष्ट्रीय खेलों की मेजाबनी नवंबर 2018 में करनी थी। राज्य सरकार ने हालांकि बाद में प्रतियोगिता की मेजबानी की तारीख पिछले साल 30 मार्च से 14 अप्रैल तय की लेकिन बाद में आम चुनाव के कारण उस समय खेलों के आयोजन में असमर्थता जताई। इस महीने आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने उम्मीद जताई थी कि राष्ट्रीय खेल समय पर होंगे।

Web Title: Goa govt to seek clarification from IOA over fate of National Games

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे