योग गुरु बाबा रामदेव नेपाल में करेंगे टेलीविजन चैनलों की शुरुआत
By भाषा | Updated: November 18, 2021 22:46 IST2021-11-18T22:46:49+5:302021-11-18T22:46:49+5:30

योग गुरु बाबा रामदेव नेपाल में करेंगे टेलीविजन चैनलों की शुरुआत
काठमांडू, 18 नवंबर योग गुरु बाबा रामदेव नेपाल में पतंजलि आयुर्वेद समूह के दो टेलीविजन चैनलों की शुरुआत करने तथा अन्य व्यापारिक परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए बृहस्पतिवार को काठमांडू पहुंचे। पतंजलि योगपीठ, नेपाल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रामदेव नेपाल के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण भी उनके साथ हैं।
बाबा रामदेव शुक्रवार को आस्था नेपाल टीवी और पतंजलि नेपाल टीवी की शुरुआत करेंगे। योग गुरु पतंजलि के कर्मचारियों के लिए बनाए गए आवास पतंजलि सेवा सदन के अलावा स्वदेशी समृद्धि कार्ड का भी उद्घाटन करेंगे।
रामदेव इस दौरान, पतंजलि आयुर्वेद समूह द्वारा विकसित की जा रही एक परियोजना का निरीक्षण करने के लिए पश्चिमी नेपाल के स्यांगजा भी जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।