योग दिवस: श्रीलंका में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 7,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया

By भाषा | Updated: June 21, 2021 20:15 IST2021-06-21T20:15:24+5:302021-06-21T20:15:24+5:30

Yoga Day: Over 7,000 people participated in the event organized by the Indian Embassy in Sri Lanka | योग दिवस: श्रीलंका में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 7,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया

योग दिवस: श्रीलंका में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 7,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया

कोलंबो, 21 जून सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारतीय उच्चायोग द्वारा सोमवार को आयोजित एक विशेष योग सत्र में 7,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिसमें देश भर के 150 रक्षा प्रतिष्ठानों के 500 श्रीलंकाई जवान भी शामिल हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

भारतीय उच्चायोग ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और उनकी पत्नी शिरंती राजपक्षे की एक योग सत्र में भाग लेने की एक तस्वीर भी ट्वीट की।

ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान, भारतीय दूतावास ने मानव जीवन में योग की महत्ता पर प्रकाश डाला और सभी को योग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

भारतीय दूतावास द्वारा जारी बयान में कहा गया, "ऑनलाइन माध्यम में आयोजित विशेष योग सत्र में श्रीलंका के लगभग 150 रक्षा प्रतिष्ठानों के लगभग 500 रक्षा कर्मियों ने भाग लिया।"

बयान में कहा गया है, "पिछले कुछ वर्षों से इस आयोजन में औसतन हजारों लोग भाग लेते रहे हैं। महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद, इस साल 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए आयोजित विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रमों में लगभग 7,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया।"

भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले ने शारीरिक तंदुरुस्ती और दिमाग की चुस्ती के लिए योग को 'जीवन का हिस्सा’ बनाने का आह्वान किया और इस दिन को मनाने के लिए मिशन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

2015 से, भारतीय उच्चायोग श्रीलंकाई सरकार और जनता की भागीदारी से श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाता आ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yoga Day: Over 7,000 people participated in the event organized by the Indian Embassy in Sri Lanka

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे