शी चिनफिंग मंगलवार को करेंगे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित

By भाषा | Updated: September 20, 2021 16:36 IST2021-09-20T16:36:40+5:302021-09-20T16:36:40+5:30

Xi Jinping to address the United Nations General Assembly on Tuesday | शी चिनफिंग मंगलवार को करेंगे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित

शी चिनफिंग मंगलवार को करेंगे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 20 सितंबर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय के मुताबिक वह वीडियो लिंक के माध्यम से अहम भाषण देंगे।

इस साल संयुक्त राष्ट्र महासभा का सत्र 14 सितंबर को अब्दुल्ला शाहिद की अध्यक्षता में शुरू हुआ है, जो मालदीव के विदेश मंत्री हैं। आम चर्चा 21 सितंबर से शुरू होगी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन मंगलवार को विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे।

इस वार्षिक आम चर्चा में 100 से ज्यादा राष्ट्र प्रमुखों के साथ-साथ विदेश मंत्री और राजनयिक हिस्सा लेंगे।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने सोमवार को बताया कि चिनफिंग वीडियो लिंक के माध्यम से मंगलवार को महासभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी।

चीन के राष्ट्रपति का यह संबोधन ऐसे वक्त में हो रहा है जब कुछ दिन पहले ही अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने एक नया सुरक्षा गठबंधन बनाने की घोषणा की है, जिसे दक्षिण चीन सागर में चीन के प्रभाव का सामना करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।

बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बुधवार को ‘ऑकस’ गठबंधन बनाने की घोषणा की थी,जिसके तहत ऑस्ट्रेलिया को परमाणु पनडुब्बियां बनाने की प्रौद्योगिकी दी जा रही हैं।

बहरहाल, चिनफिंग अपने संबोधन के दौरान अफगानिस्तान की स्थिति पर भी बात रख सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Xi Jinping to address the United Nations General Assembly on Tuesday

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे