लाइव न्यूज़ :

UN में इमरान खान के भाषण की बलूच नेता ने उधेड़ी बखिया, कहा- अमेरिका से कटोरे में भीख डलवाने के लिए ऐसा कह रहे हैं

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 30, 2019 10:01 IST

बलूच नेता मेहरान ने इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र में भाषण को कश्मीर मुद्दे पर वैश्विक समर्थन हासिल करने का एक और विफल प्रयास माना।

Open in App
ठळक मुद्देबलूच नेता मेहरान मर्री ने एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर हमला बोला। इस बार उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में दिए गए उनके भाषण को लेकर उनपर निशाना साधा। साथ ही साथ उन्हें कठपुतली करार दे दिया।इमरान खान ने स्वीकार किया था कि 1980 और 1990 के दशक के दौरान पाकिस्तान में आंतकवादियों को प्रशिक्षित किया जाता था।  

बलूच नेता मेहरान मर्री ने एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर हमला बोला। इस बार उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में दिए गए उनके भाषण को लेकर उनपर निशाना साधा। साथ ही साथ उन्हें कठपुतली करार दे दिया। दरअसल, इमरान खान ने स्वीकार किया था कि 1980 और 1990 के दशक के दौरान पाकिस्तान में आंतकवादियों को प्रशिक्षित किया जाता था।  

मेहरान मर्री ने कहा, 'यह पहली बार है कि पाकिस्तान के कठपुतली प्रधानमंत्री (इमरान खान) ने (संयुक्त राष्ट्र) सुरक्षा परिषद जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने 80 और 90 के दशक में आतंकवादियों को पनाह दी व प्रशिक्षित किया था और अब उसने जो किया उसके लिए खेद है। मुझे लगता है कि हर कोई उस बयान को देख सकता है। वे केवल अमेरिका से कटोरे में भीख डलवाने के लिए ऐसा कह रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'खान ने ऐसा दर्शाने की कोशिश की कि उनका देश इस्लाम का चैंपियन था। उन्होंने कुछ छंदों का पाठ करके इस्लामी दुनिया का समर्थन हासिल करने की कोशिश की। लेकिन, मुझे नहीं लगता कि यह मामला है। हर कोई पाकिस्तान और उसकी वास्तविकता को जानता है। पाकिस्तान में सैन्य नेतृत्व है और सरकार उसकी कठपुतली।'

मेहरान ने खान के भाषण को कश्मीर मुद्दे पर वैश्विक समर्थन हासिल करने का एक और विफल प्रयास माना। उन्होंने कहा, 'यह देखना मजेदार है कि पाकिस्तानी सेना और उसके गुर्गों को कश्मीर के मुद्दे पर इतनी चिंता है कि वे एक एनजीओ के रूप में काम कर रहे हैं, पूरे प्लानेट पर दौड़ रहे हैं, देशों की एकमत करने की कोशिश कोशिश कर रहे हैं। और जाहिर तौर पर सभी देश उनको अनदेखा कर रहे हैं।'

उन्होने कहा, 'कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान को बार-बार अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों और दुनिया भर के देशों में अपमानित किया गया।। भारत ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया यह उसका अपना आंतरिक मामला है। वहीं, उसे सार्क देशों सहित कई देशों का समर्थन प्राप्त है।'

आपको बता दें कि इमरान खान ने अपने संबोधन में 1980 के दशक और 1990 के दशक के दौरान जिहादियों को प्रशिक्षित करने और उनसे संपर्क बनाए रखने में पाकिस्तान की भूमिका को स्वीकार किया था।

टॅग्स :इमरान खानपाकिस्तानसंयुक्त राष्ट्रजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO