लाइव न्यूज़ :

महिलाएं बच्चे पैदा करने के लिए हैं, मंत्री पद संभालने के लिए नहीं- तालिबान

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 11, 2021 09:00 IST

तालिबान दिन-प्रतिदिन अपने नियम-कानून महिलाओं के लिए बदलते हुए नजर आ रहा है । अपने बातों से उल्ट तालिबान ने कहा कि महिलाओ का मंत्रालय में कोई काम नहीं है ।

Open in App
ठळक मुद्देतालिबान प्रवक्ता ने कहा- महिलाओं को बच्चे पैदा करना चाहिए तालिबान की ओर से कहा गया कि महिलाएं मंत्रालय संभालने के लिए नहीं होती तालिबान ने यह घोषणा की थी कि पुरुष शिक्षक महिलाओं को नहीं पढ़ा सकते हैं

काबुल : अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण के बाद स्थिति दिन-प्रतिदिन बदलती जा रही है । पूरे विश्व की नजर अफगानिस्तान की स्थिति पर है । ऐसे में कई वैश्विक और बड़े देशों ने अफगानिस्तान की मदद और वित्तीय सहायत पर रोक लगा दी है ।  

प्रसारण उद्योग में सह-शिक्षा और महिला प्रतिनिधित्व पर प्रतिबंध जैसे सख्त फरमानों के बाद, तालिबान के एक प्रवक्ता को हाल ही में यह कहते हुए सुना गया कि महिलाएं केवल बच्चों को जन्म देने के लिए होती हैं न कि मंत्रालय संभालने के लिए ।

तालिबान के प्रवक्ता सैयद जकरुल्ला हाशिमी को एक टेलीविजन साक्षात्कार में टोलो न्यूज से बात करते हुए कहा कि “एक महिला मंत्री नहीं हो सकती। यह ऐसा है जैसे आपने उसके गले में कुछ डाल दिया जिसे वह नहीं उठा सकती । एक महिला के लिए कैबिनेट में होना जरूरी नहीं है, उन्हें बच्चों को  जन्म देना चाहिए और महिला प्रदर्शनकारी अफगानिस्तान में सभी महिलाओं का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकती हैं । ” इस सप्ताह की शुरुआत में, तालिबान सुरक्षा बलों ने पत्रकारों तकी दरयाबी और नीस को हिरासत में लिया था । 

इस सप्ताह की शुरुआत में, तालिबान सुरक्षा बलों ने एतिलात-ए-रोज़ के लिए काम करने वाले पत्रकारों तकी दरियाबी और नेमत नकदी को हिरासत में लिया और काबुल में महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन को कवर करने के लिए कथित तौर पर उन्हें कोड़े मारे गए । इस बर्बरता की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी । 

पिछले महीने, तालिबानी शिक्षा मंत्रालय ने एक फरमान जारी किया था , जिसके तहत पुरुष शिक्षकों को लड़कियों को पढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।

अफगान पत्रकार बशीर अहमद ग्वाख ने ट्विटर पर घोषणा की थी कि “तालिबान ने आधिकारिक तौर पर सहशिक्षा पर प्रतिबंध की घोषणा की । 'पुरुषों को लड़कियों को पढ़ाने की अनुमति नहीं होगी । तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्री कहते हैं - यह प्रभावी रूप से लड़कियों को उच्च शिक्षा से वंचित करेगा क्योंकि विश्वविद्यालय इसका वहन नहीं कर सकते हैं  और न ही पर्याप्त मानव संसाधन है । "

तालिबान ने शुरू में आश्वासन दिया था कि वह शरिया कानून के तहत अफगान महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करेगा लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि उनके वायदे और आश्वासन झूठे थे । सच्चाई कुछ और ही निकलकर सामने आ रही है ।  

टॅग्स :अफगानिस्तानतालिबानKabul
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वUS: ट्रंप ने अफगान वीजा किया रद्द, अब अमेरिका नहीं आ सकेंगे अफगान नागरिक, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद एक्शन

विश्वकौन हैं रहमानुल्लाह लकनवाल? जिसने नेशनल गार्ड पर चलाई गोलियां, अफगान से है कनेक्शन

विश्वUS: व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी, आरोपी निकला अफगानी शख्स, ट्रंप ने आतंकवादी कृत्य बताया

विश्व10 अफ़गानी मारे गए, जवाबी कार्रवाई की चेतावनी: पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान के बीच फिर से बढ़ा तनाव

क्रिकेटHong Kong Sixes 2025: नेपाल के तेज़ गेंदबाज़ राशिद खान ने अफगानिस्तान के खिलाफ ली हैट्रिक, दोहरा रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास VIDEO

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए