पीएम नरेन्द्र मोदी समेत दुनिया के दूसरे नेता को तंबू, भित्तिचित्र और गड्ढे-गंदगी नहीं दिखाना चाहता?, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 15, 2025 13:49 IST2025-03-15T13:49:08+5:302025-03-15T13:49:56+5:30

अब तक वाशिंगटन के मेयर म्यूरियल बोसर ने राजधानी की सफाई की दिशा में अच्छा काम किया है।

Why did US President Donald Trump say this I don't want show tents graffiti potholes PM Narendra Modi other world leaders | पीएम नरेन्द्र मोदी समेत दुनिया के दूसरे नेता को तंबू, भित्तिचित्र और गड्ढे-गंदगी नहीं दिखाना चाहता?, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कहा

file photo

Highlightsहम एक ऐसी राजधानी चाहते हैं जो दुनिया भर में चर्चा का विषय बन सके।जब वे आए... तो मैंने मार्ग परिवर्तित कराया था।सड़कों पर टूटे हुए बैरियर और गड्ढे देखें।

न्यूयॉर्क/वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह नहीं चाहते थे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनसे मिलने आए अन्य वैश्विक नेताओं को वाशिंगटन में संघीय भवनों के पास तंबू और भित्तिचित्र देखने को मिलें। ट्रंप ने अमेरिका की राजधानी की साफ-सफाई का आदेश दिया है। ट्रंप ने शुक्रवार को न्याय मंत्रालय में अपने वक्तव्य में कहा, ‘‘हम अपने शहर की सफाई कर रहे हैं। हम इस राजधानी की सफाई कर रहे हैं और हम अपराध नहीं होने देंगे, हम अपराध के पक्ष में खड़े नहीं होंगे, हम भित्तिचित्रों को हटाने जा रहे हैं, हमने पहले ही तंबू हटाने शुरू कर दिए हैं।

हम प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि अब तक वाशिंगटन के मेयर म्यूरियल बोसर ने राजधानी की सफाई की दिशा में अच्छा काम किया है। ट्रंप ने कहा, ‘‘विदेश मंत्रालय के ठीक सामने बहुत सारे तंबू लगे हैं। उन्हें हटाना होगा। हम एक ऐसी राजधानी चाहते हैं जो दुनिया भर में चर्चा का विषय बन सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब भारत के प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति ये सभी लोग... ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सभी पिछले डेढ़ सप्ताह में मुझसे मिलने आए थे और जब वे आए... तो मैंने मार्ग परिवर्तित कराया था। मैं नहीं चाहता था कि वे तंबू लगे देखें। मैं नहीं चाहता था कि वे भित्तिचित्र देखें। मैं नहीं चाहता था कि वे सड़कों पर टूटे हुए बैरियर और गड्ढे देखें। हमने इसे सुंदर बना दिया।’’

Web Title: Why did US President Donald Trump say this I don't want show tents graffiti potholes PM Narendra Modi other world leaders

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे