डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ समूह ने एस्ट्राज़ेनेका टीके के उपयोग की सिफारिश की
By भाषा | Updated: February 11, 2021 00:46 IST2021-02-11T00:46:47+5:302021-02-11T00:46:47+5:30

डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ समूह ने एस्ट्राज़ेनेका टीके के उपयोग की सिफारिश की
जिनेवा, 10 फरवरी (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को सलाह देने वाले स्वतंत्र विशेषज्ञों ने बुधवार को एस्ट्राजेनेका टीके के उन देशों में भी उपयोग की सिफारिश की जहां कोरोना वायरस के नये स्वरूप लोगों में सामने आये हैं।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का जो नया स्वरूप सामने आया है, उसके विरूद्ध इस टीके की प्रभावकारिता को लेकर संदेह था।
वैसे दुनियाभर में (इन विशेषज्ञों की) सलाह का स्वास्थ्य अधिकारी उपयोग करते हैं लेकिन वे संयुक्त राष्ट्र और उसके सहयोगियों के वास्ते इस टीके की खेप के लिए डब्ल्यूएचओ की मंजूरी जैसा नहीं है।
यह मंजूरी शुक्रवार और सोमवार को डब्ल्यूएचओ समूह की पृथक बैठकों के बाद आ सकती है जहां इस बात का आकलन किया जाएगा कि एस्ट्राजेनेका टीके का आपात उपयेाग वांछित है या नहीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।