डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने टीकों के दुनियाभर में वितरण में असंतुलन की बात कही

By भाषा | Updated: April 9, 2021 21:32 IST2021-04-09T21:32:05+5:302021-04-09T21:32:05+5:30

WHO chief speaks of imbalance in worldwide distribution of vaccines | डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने टीकों के दुनियाभर में वितरण में असंतुलन की बात कही

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने टीकों के दुनियाभर में वितरण में असंतुलन की बात कही

जिनेवा, नौ अप्रैल (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने कहा है कि दुनिया भर में दी गयीं कोरोना वायरस टीकों की 70 करोड़ से अधिक खुराकों में से 87 प्रतिशत से अधिक धनवान देशों को दी गयी हैं।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रस अधानम घेब्रेयेसस ने कहा कि अमीर देशों में औसतन चार में से एक व्यक्ति को कम से कम कोविड-19 टीके की एक खुराक मिल गयी है जबकि कम आय वाले देशों में 500 लोगों में केवल एक व्यक्ति को टीका लगाया गया है।

टेड्रस ने शुक्रवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘टीकों के वैश्विक वितरण में स्तब्ध करने वाला असंतुलन है।’’

उन्होंने टीकों के निष्पक्ष वितरण के लिए बनाई गयी संयुक्त राष्ट्र समर्थित पहल ‘कोवैक्स’ को अन्य किसी प्रणाली की तुलना में टीकों के तेजी से और अधिक प्रभावी तरीके से वितरण की मजबूत प्रणाली बताया।

टेड्रस ने कहा कि कोवैक्स ने अभी तक दुनियाभर में करीब 3.8 करोड़ खुराकों की आपूर्ति की है।

उन्होंने दूसरे देशों को टीकों की आपूर्ति कोवैक्स के माध्यम से करने के बजाय सीधे करने वाले देशों की निंदा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WHO chief speaks of imbalance in worldwide distribution of vaccines

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे