वुहान, 28 अप्रैलः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की वुहान में मुलाकात के दौरान बॉलीवुड का रोमांटिक गाना बजने लगे। इस गाने को सुनने के बाद दोनों नेताओं के चेहरे की खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है। यह गाना 1982 की फिल्म 'ये वादा रहा' का है। इस गाने को किशोर कुमार और आशा भोंसले ने आवाज दी है। आरडी बर्मन ने इसे संगीत में पिरोया है। पीएम मोदी और जिनपिंग के सामने इस गाने का संगीत बजाया गया। यह भी पढ़ेंः चार साल में चार बार चीन जा चुके हैं पीएम नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग के संग अनौपचारिक भेंट की ये है वजह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के पहले दिन दोनों नेताओं ने मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। आज दोनों नेता अपने सहयोगियों के साथ नदी किनारे वॉक करेंगे और नौका विहार भी करेंगे। इसके बाद चीनी राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री के लिए लंच का आयोजन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक यह अनौपचारिक वार्ता है जिसका उद्देश्य उच्च स्तर पर बातचीत के रास्ते खोलना है।