Imran Khan to India: 'भारत की मिसाइल का जवाब हम भी दे सकते थे, लेकिन...', गलती से भारतीय मिसाइल पाकिस्तान में गिरने पर क्या बोल गए पाक पीएम

By आजाद खान | Updated: March 14, 2022 10:01 IST2022-03-14T08:28:46+5:302022-03-14T10:01:38+5:30

इमरान खान ने उनके विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने पर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह ‘आलू, टमाटर’ की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए राजनीति में नहीं आए हैं।

We could have answered India missile too but Imran Khan big statement came after accidentally falling in Pakistan | Imran Khan to India: 'भारत की मिसाइल का जवाब हम भी दे सकते थे, लेकिन...', गलती से भारतीय मिसाइल पाकिस्तान में गिरने पर क्या बोल गए पाक पीएम

Imran Khan to India: 'भारत की मिसाइल का जवाब हम भी दे सकते थे, लेकिन...', गलती से भारतीय मिसाइल पाकिस्तान में गिरने पर क्या बोल गए पाक पीएम

Highlights तकनीकी खराबी के कारण पाकिस्तान में मिसाइल गिरने पर इमरान खान ने प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने पहले बयान जारी कर संयुक्त जांच की मांग की थी।अब इमरान खान ने कहा है कि वे भी जवाब दे सकते थे, लेकिन संयम दिखाया।

लाहौर: प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान अपने पंजाब प्रांत में भारतीयमिसाइल के गिरने पर भारत को जवाब दे सकता था, लेकिन इसने संयम दिखाया। आपको बता दें कि गत नौ मार्च को एक हथियार रहित भारतीय सुपरसोनिक मिसाइलपाकिस्तानी क्षेत्र में चली गई थी। 

इस मिसाइल के लाहौर से 275 किलोमीटर दूर मियां चन्नू के पास एक कोल्ड स्टोर पर गिरने से पहले कई एयरलाइनों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया था। हालांकि इस मिसाइल के गिरने से पाकिस्तान में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। 

क्या कहा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने

इस मामले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम भारतीय मिसाइल के मियां चन्नू में गिरने के बाद जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने संयम दिखाया।’’  विपक्ष की ओर से संयुक्त रूप से अविश्वास प्रस्ताव पेश किये जाने के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान दोपहर को पंजाब के हफीजाबाद में रविवार को एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इमरान ने देश की रक्षा तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा, ‘‘हमें अपनी सेना और देश को मजबूत बनाना है।’’ 

मामले में इससे पहले पाकिस्तान ने संयुक्त जांच की मांग की थी

इससे पहले, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शनिवार को कहा था कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दुर्घटनावश एक मिसाइल दागने के भारत के सरल स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं है और उसने संयुक्त जांच की मांग की थी। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि पाकिस्तान ने नई दिल्ली को तथ्यों को स्थापित करने के लिए इस घटना की संयुक्त जांच का प्रस्ताव दिया है क्योंकि मिसाइल पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरी थी। 

एफओ ने उठाए कई सवाल

एफओ ने कहा कि भारत मिसाइल के दुर्घटनावश प्रक्षेपण की तुरंत जानकारी देने में नाकाम रहा है। एफओ ने मिसाइल और इस तरह की घटनाओं के खिलाफ भारत के सुरक्षा उपायों को लेकर भी सवाल उठाये गए हैं। भारत ने दावा किया कि नियमित रखरखाव अभियान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल का प्रक्षेपण गलती से हो गया। भारत ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। 

‘आलू, टमाटर’ की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए राजनीति में नहीं आये- इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनके विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने पर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए रविवार को कहा कि वह ‘आलू, टमाटर’ की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए राजनीति में नहीं आये। खान ने पंजाब प्रांत के हाफिजाबाद में एक राजनीतिक रैली में कहा कि देश उन तत्वों के विरूद्ध खड़ा होगा जो ‘धनबल के माध्यम से’ सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं। 

देश के युवाओं की खातिर राजनीति में आये- इमरान खान

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान उनके कार्यकाल के शेष समय में एक महान राष्ट्र बनने जा रहा है क्योंकि उनकी सरकार द्वारा घोषित रियायतों के नतीजे शीघ्र ही सामने आयेंगे। खान ने कहा कि वह देश के युवाओं की खातिर राजनीति में आये क्योंकि ऐसा कर (राजनीति में आकर) उन्हें कोई निजी फायदा नहीं हुआ है क्योंकि उनके पास पहले से ही जीवन में वह सब कुछ है जिसका एक व्यक्ति सपना देखता है। 

महान राष्ट्र बनने के लिए सच्च का साथ देना होगा-पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मैं आलू और टमाटर के दाम जानने राजनीति में नहीं आया। मैं देश के युवाओं की खातिर राजनीति में आया हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम महान राष्ट्र बनना चाहते हैं तो हमें सच का साथ देना होगा और यही वह बात है जिसकी मैं पिछले 25 वर्षों से सीख दे रहा हूं।’’ 

पाकिस्तान की सामान्य महंगाई उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में मापी जाती है और यह 24 महीने के सर्वोच्च स्तर 13 प्रतिशत पर है और लगभग सभी वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं। ‘डॉन’ अखबार के अनुसार जनवरी, 2020 के बाद यह सर्वोच्च सीपीआई मुद्रास्फीति है, जब यह 14.6 फीसदी थी। 
 

Web Title: We could have answered India missile too but Imran Khan big statement came after accidentally falling in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे