तालिबान की बर्बरता का एक और नमूना, पूर्व अफगान सैन्य अधिकारी को यातना देने का वीडियो वायरल

By विनीत कुमार | Updated: December 29, 2021 11:45 IST2021-12-29T11:29:22+5:302021-12-29T11:45:42+5:30

तालिबान के लड़ाकों द्वारा पूर्व अफगान सरकार के एक सैन्य अधिकारी के साथ मारपीट और उसे टॉर्चर करने का वीडियो सामने आया है। इसके बाद एक बार फिर तालिबान द्वारा किए गए वादों पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Watch Taliban brutality video torturing former Afghan army goes viral | तालिबान की बर्बरता का एक और नमूना, पूर्व अफगान सैन्य अधिकारी को यातना देने का वीडियो वायरल

फोटो- ट्विटर

काबुल: अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान की क्रूरता के कई वीडियो और सबूत आते रहे हैं। साथ ही महिलाओं के खिलाफ उसका रवैया भी पुराने ढर्रे पर आधारित नजर आया है। तालिबान से जुड़ा ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है जिसमें उसके लड़ाके पूर्व अफगान सरकार के एक सैनिक के साथ मार-पीट कर रहे है और उसे यातना दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक सोशल मीडिया पर भी तालिबान के रवैयों की जमकर आलोचना हो रही है।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार एक सैनिक के साथ यातना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में लोगों ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई स्पष्ट रूप से तालिबान द्वारा सत्ता में आने के बाद शासन के मानकों को लेकर पूर्व में की गई घोषणाओं से काफी उलट है। सामने आई जानकारी के अनुसार जिस शख्स को यातना दी जा रही है, उसका नाम रहमतुल्ला कादरी है और वह पूर्व सेना अधिकारी है। कादरी को पिछले हफ्ते तालिबान ने पकड़ा था।

एक विश्वविद्यालय के लेक्चरर हेकमतुल्लाह मिरजादा ने कहा, 'उन्होंने एक आम माफी देने को लेकर एक घोषणा की है और उम्मीद की जाती है कि वे इसे बरकरार रखेंगे क्योंकि वादों को पूरा करने से सरकार और लोगों के बीच विश्वास मजबूत होता है।'

वहीं, एक पूर्व सैन्य अधिकारी रहमतुल्लाह अंदार ने कहा, 'इस्लामिक अमीरात को प्रांतों में प्रांतीय गवर्नरों और सुरक्षा विभागों के प्रमुखों के माध्यम से अपने निचले स्तर lk सामान्य माफीनामा लागू करना चाहिए।'

इस बीच टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार तालिबान के शीर्ष सदस्यों में से एक अनस हक्कानी ने कहा कि व्यक्तिगत बदला लेने से बचना चाहिए और सामान्य माफी देने की घोषणा का सम्मान किया जाना चाहिए। हक्कानी ने कहा, 'जब एक सामान्य माफी की घोषणा की गई है तो बेहतर है कि सभी लोगों के साथ ठीक से व्यवहार किया जाए और व्यक्तिगत बदला लेने से बचना चाहिए।'

गौरतलब है कि पहले भी तालिबान द्वारा पूर्व सरकार के सुरक्षा अधिकारियों की हत्याओं और गिरफ्तारी को लेकर 'ह्यूमन राइट्स वॉच' सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा रिपोर्ट जारी की जा चुकी है। तालिबान ने हालांकि इन खबरों को हर बार खंडन किया है।

Web Title: Watch Taliban brutality video torturing former Afghan army goes viral

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे