नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीसिंगापुर पहुंच चुके हैं और उन्होंने वहां के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंगऔर राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से भी मुलाकाता की। इसके बाद वो इंडिया डायसपोरा के अंतर्गत सिंगापुर स्थित होटल में मिले। इस दौरान एक वीडियो सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है, जहां भारत के पीएम मोदी ढोल बजाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान आए हुए भारतीय लोगों का अभिवादन भी किया। इस बीच इंडियन डायसपोरा में शामिल हुई महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भी बांधी।
सिंगापुर के एक होटल में पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय के सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया जाता है। वह वहां मौजूद एक सदस्य को अपना ऑटोग्राफ देते हैं।
वीडियो के सामने आते ही महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'जब महाराष्ट्र का उत्साह, संस्कृति और उत्सव की भावना सिंगापुर में भी महसूस की जाती है, तो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी इसमें शामिल होते हैं, और एक भी ताल चूके बिना, पूरी कुशलता से ढोल बजाते हैं!'