Russian plane crashed: रूस में 49 लोगों को ले जा रहे विमान दुर्घटनाग्रस्त?, लापता हुए यात्री विमान का मलबा मिला
By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 24, 2025 13:03 IST2025-07-24T13:02:45+5:302025-07-24T13:03:02+5:30
Russian plane crashed: रूस के अमूर क्षेत्र में 49 लोगों को ले जा रहे विमान का रडार से संपर्क टूट गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

file photo
Russian plane crashed: रूस के सुदूर पूर्व में 49 यात्रियों को लेकर लापता हुए यात्री विमान का मलबा मिला है। रिपोर्ट है कि कोई जीवित नहीं बचा है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि 49 लोगों को लेकर लापता हुआ रूसी यात्री विमान चीन की सीमा से लगे देश के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में किसी के भी जीवित बचने की उम्मीद नहीं है। उड़ान के बीच में ही हवाई यातायात नियंत्रकों का विमान से संपर्क टूट जाने के कुछ ही मिनटों बाद बचावकर्मियों को विमान के जलते हुए धड़ के कुछ हिस्से मिले।
स्थानीय आपात स्थिति मंत्रालय ने कहा कि साइबेरिया स्थित अंगारा एयरलाइन द्वारा संचालित एएन-24 विमान अपने गंतव्य अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर के पास पहुँचते समय रडार से गायब हो गया। स्थानीय गवर्नर वैसिली ओर्लोव ने कहा कि रूस-चीन सीमा के निकट ब्लागावेश्चेंस्क शहर से तिंडा शहर के लिए रवाना हुए विमान में पांच बच्चों समेत 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।