Watch: रोमी गोनेन, एमिली दामरी और डोरोन स्टीनब्रेचर रिहा?, 90 फिलिस्तीनी कैदी बाहर निकले, वीडियो देख आप रो देंगे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 20, 2025 10:43 AM2025-01-20T10:43:35+5:302025-01-20T10:57:46+5:30
Israel-Hamas ceasefire highlights: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रिहा किए गए बंधकों के बारे में कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि उन लोगों का स्वास्थ्य ठीक है।’’

file photo
Israel-Hamas ceasefire highlights: गाजा से रिहा की गई पहली तीन महिला बंधक इजराइल पहुंच गई हैं। इजराइल की सेना ने रविवार को यह घोषणा की। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम के कुछ घंटों बाद इन बंधकों को रिहा किया। बंधकों की माताएं उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं। वीडियो फुटेज में रिहा की गई महिला बंधकों को ले जाते हुए देखा गया। उनके चारों तरफ बड़ी भीड़ थी, जिनमें से कई लोगों ने अपने फोन पकड़ रखे थे और वीडियो बना रहे थे। वाहनों के साथ हथियारबंद लोग थे, जिन्होंने हरे रंग की हमास की हेडबैंड पहन रखी थी और वे हजारों की संख्या में पहुंची अनियंत्रित भीड़ से कारों की रक्षा करने के लिए मशक्कत कर रहे थे। तीनों के अभी सामने आने की संभावना नहीं है क्योंकि उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाएगा।
First photographs from the emotional meetings between the returnees and their families at the reception points in Israel. pic.twitter.com/98MPwh0zNX
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) January 19, 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रिहा किए गए बंधकों के बारे में कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि उन लोगों का स्वास्थ्य ठीक है।’’ इस बीच, तेल अवीव में बड़ी स्क्रीन पर समाचार देखने के लिए एकत्र हुए हजारों लोग खुशी से झूम उठे। महीनों से कई लोग युद्ध विराम समझौते की मांग को लेकर शहर के मुख्य चौराहे पर इकट्ठा होते थे। महिलाओं के रिश्तेदार नाच रहे थे, तालियां बजा रहे थे और रो रहे थे।
This entire family was burned alive by Hamas terrorists on October 7.
— Israel ישראל (@Israel) January 19, 2025
While you scroll and read about the hostage deal and ceasefire, don’t forget how this war began.
We stand with the families of the victims and hostages who relive October 7 every single day.
Never forget. pic.twitter.com/g52RSDfrxL
बंधकों के बारे में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘‘पूरा देश आपको गले लगाता है।’’ रोमी गोनेन (24 वर्ष), एमिली दामरी (28 वर्ष), डोरोन स्टीनब्रेचर (31 वर्ष) को रिहा किया गया। इन तीनों को सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजराइल में नोवा संगीत समारोह से अगवा किया गया था। आगामी कई हफ्तों में बाकी बंधकों की क्रमिक रिहाई पर सहमति बनी है।
#Hamas released three Israeli hostages and #Israel released 90 Palestinian prisoners on Sunday, the first day of a ceasefire suspending a 15-month-old war pic.twitter.com/7XvZQiSUap
— DD News (@DDNewslive) January 20, 2025
युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर इजराइलियों में उम्मीद के साथ बेचैनी भी है। कई लोगों को डर है कि तीन चरण वाला समझौता सभी बंधकों के लौटने से पहले ही टूट सकता है। कुछ को चिंता है कि मरने वाले बंधकों की संख्या अनुमान से कहीं अधिक है। अब 90 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई होने वाली है।
युद्ध विराम के 42 दिवसीय पहले चरण में गाजा से 33 बंधकों को वापस लाया जाएगा और सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों और बंदियों को रिहा किया जाएगा। कई विस्थापित फलस्तीनी भी अपने घर वापस लौट सकेंगे। पिछले हफ्ते अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद युद्ध विराम समझौते की घोषणा की गई थी। अमेरिका के बाइडन प्रशासन और नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, दोनों ने सोमवार को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण से पहले समझौते पर पहुंचने के लिए दबाव बनाया था।