न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी ग्विलियानी के घर की तलाशी लेने के लिये वारंट जारी किया गया
By भाषा | Updated: April 28, 2021 22:46 IST2021-04-28T22:46:28+5:302021-04-28T22:46:28+5:30

न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी ग्विलियानी के घर की तलाशी लेने के लिये वारंट जारी किया गया
न्यूयॉर्क, 28 अप्रैल (एपी) एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया है कि संघीय जांकर्ताओं ने रूडी ग्विलियानी के मैनहेटन स्थित आवास की तलाशी के लिये वारंट जारी किया है।
न्यूयॉर्क शहर के पूर्व मेयर यूक्रेन के साथ अपने संबंधों के चलते बीते कई साल से जांच का सामना कर रहे हैं। तलाशी के कारणों के बारे में विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है।
तलाशी वारंट जारी होने की पुष्टि करने वाले एक अधिकारी ने जांच के बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है। ग्विलियानी के वकील को भेजे गए संदेश का अभी कोई जवाब नहीं आया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।