रूसी आक्रमण में हर दिन 5 बच्चों की हो रही मौत, अबतक 97 यूक्रेनी मासूम मारे जा चुके हैं
By अनिल शर्मा | Updated: March 16, 2022 09:00 IST2022-03-16T08:54:30+5:302022-03-16T09:00:49+5:30
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना ने स्मारक परिसर, स्कूल, अस्पताल, आवास परिसर सबकुछ नष्ट कर दिया। वे पहले ही 97 यूक्रेनी बच्चों को मार चुके हैं।

रूसी आक्रमण में हर दिन 5 बच्चों की हो रही मौत, अबतक 97 यूक्रेनी मासूम मारे जा चुके हैं
कीवः यूक्रेन पर रूसी आक्रमण को 20 दिन से ज्यादा हो चुके हैं। दोनों देशों के इस युद्ध में जानमाल की काफी हानि हुई है। मंगलावर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के आक्रमण की शुरुआत के बाद से अबतक 97 यूक्रेनी बच्चे मारे गए हैं। समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ये जानकारी मंगलवार को कनाडा की संसद में एक भाषण में दी।
जेलेंस्की ने रूस की सेना पर सब कुछ नष्ट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रूसी सेना ने स्मारक परिसर, स्कूल, अस्पताल, आवास परिसर सबकुछ नष्ट कर दिया। वे पहले ही 97 यूक्रेनी बच्चों को मार चुके हैं। जेलेंस्की ने आगे कहा कि "हम ज्यादा नहीं मांग रहे हैं। हम न्याय मांग रहे हैं, वास्तविक समर्थन के लिए, जो हमें जीत हासिल करने, (खुद को) बचाने में मदद करेगा।"
रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 100 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं। मारे गए बच्चों में से ज्यादातर बच्चे कीव, खीरकीव, दोनेस्क, चेरनीहीव, सूमी, खेरसन, मायकोलीव और जायतोम्सिर इलाके से हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रूसी हमले में हर दिन लगभग पांच बच्चों की मौत हो रही हैं।
इस बीच, स्पुतनिक ने नाटो जूलियन स्मिथ के दूत का हवाला देते हुए बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा है कि वह यह आकलन करना जारी रखेगा कि रूस के सैन्य अभियान के बीच वह यूक्रेन को अन्य प्रकार की हवाई रक्षा प्रदान करने में सक्षम हो सकता है।