वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी संसद को किया संबोधित, कहा- जो पर्ल हार्बर में हुआ, रूस हमारे साथ ऐसा ही कर रहा है

By विनीत कुमार | Updated: March 16, 2022 19:59 IST2022-03-16T19:44:38+5:302022-03-16T19:59:11+5:30

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि उनके देश को अभी और मदद की जरूरत है। साथ ही जेलेंस्की ने रूसी हमले की तुलना पर्ल हार्बर की घटना से भी की।

Volodymyr Zelensky address US Congress compared Russia attacj on Ukraine with Pearl Harbor and 9/11 attacks | वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी संसद को किया संबोधित, कहा- जो पर्ल हार्बर में हुआ, रूस हमारे साथ ऐसा ही कर रहा है

अमेरिकी संसद को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने किया संबोधित (फोटो- एएनआई)

Highlightsयूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को वर्चुअली संबोधित किया।जैसा पर्ल हार्बर और 9/11 की घटना में हुआ था, रूस भी यूक्रेन के साथ वैसा ही कर रहा है: जेलेंस्की

नई दिल्ली: रूस का हमला झेल रहे यूक्रेन ने एक बार फिर अमेरिका और नाटो देशों से मदद की अपील की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा उनके देश को मदद की जरूरत है। इस भाषण में जेलेंस्की ने कहा कि जैसा पर्ल हार्बर और 9/11 की घटना में हुआ था, रूस भी यूक्रेन के साथ वैसा ही कर रहा है। जेलेंस्की के भाषण के बाद अमेरिकी कांग्रेस के सभी सदस्यों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

जो बाइडन से 'शांति का नेता' बनने की अपील 

जेलेंस्की ने अपने भाषण के आखिर में अमेरिकी राष्ट्रपति से 'शांति का अग्रदूत' बनने की अपील की। 45 साल के जेलेंस्की कुछ भावुक नजर आए और उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति बाइडन, आप अपने राष्ट्र के नेता हैं। मैं उम्मीद करता हूं आप दुनिया के नेता होंगे। दुनिया के नेता होने का मतलब शांति का नेता होना है।'

जेलेंस्की ने कहा, 'आपके देश में शांति केवल आप पर और आपके लोगों पर निर्भर नहीं है। ये उनपर भी निर्भर है जो आपके ठीक पास हैं और उन पर भी जो मजबूत हैं।' जेलेंस्की ने कहा कि ऐसा आतंक यूरोप ने पिछले 80 साल में नहीं देखा है।

पर्ल हार्बर, वर्ल्ड वॉर और 9/11 का जिक्र

जेलेंस्की ने अपने भाषण में पर्ल हार्बर पर हुए हमले का जिक्र किया जिसके बाद अमेरिका दूसरे विश्व युद्ध में शामिल हो गया था। जेलेंस्की ने कहा, 'पर्ल हार्बर को याद रखें, 7 दिसंबर 1941 की वह भयानक सुबह जब आप पर हमला करने वाले विमानों से आपका आसमान काला हो गया था।' 

जेलेंस्की ने आगे कहा, 'साल 2001 के 11 सितंबर को याद करें, एक भयानक दिन जब बुराई ने आपके शहरों, स्वतंत्र क्षेत्रों को युद्ध के मैदान में बदलने की कोशिश की। हमारे देश ने हर दिन ऐसा ही अनुभव किया है।'

जेलेंस्की ने कहा, 'रूस ने सिर्फ हमारे शहरों पर हमला नहीं किया, यह हमारे मूल्यों के खिलाफ एक क्रूर हमला है, हमारे आजादी से जीने के अधिकार पर हमला है।' जेलेंस्की ने अमेरिका के समर्थन के लिए आभार भी जताया। उन्होंने कहा, 'यूक्रेन आपके भारी समर्थन के लिए अमेरिका का आभारी है।'

क्या नो फ्लाई जोन घोषित करने की मांग बहुत बड़ी है?

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन रूसी हवाई हमलों से पैदा हुए 'आतंक' का जवाब मांग रहा है और नो-फ्लाई जोन लागू करने की मांग करता है। जेलेंस्की ने कहा, 'क्या ये मांग बहुत बड़ी है? अगर ऐसा है, तो यूक्रेन हवाई हमलों के खिलाफ रक्षा प्रणाली की मांग करता है।'

जेसेंस्की ने अमेरिका द्वारा लगाए जा रहे रूस पर प्रतिबंधों को और कड़ा करने का भी अनुरोध किया। जेलेंस्की ने कहा, 'सभी अमेरिकी कंपनियों को रूसी बाजार को तुरंत छोड़ देना चाहिए क्योंकि यह हमारे खून से भरा हुआ है।'

Web Title: Volodymyr Zelensky address US Congress compared Russia attacj on Ukraine with Pearl Harbor and 9/11 attacks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे