Video: इस बात की खुशी में लाइव टीवी पर रोने लगे ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी, जानें पूरा मामला
By अनुराग आनंद | Updated: December 9, 2020 15:33 IST2020-12-09T15:25:13+5:302020-12-09T15:33:40+5:30
यूके में 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के अलावा कुछ स्वास्थ्य और देखभाल कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीन दिए जाने को लेकर साक्षात्कार के दौरान हेल्थ सेक्रेटरी के रोने का वीडियो वायरल हो रहा है।

टीवी शो के दौरान रोने लगे हेल्थ सेक्रेटरी (सोशल मीडिया फोटो)
नई दिल्ली: ब्रिटेन ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सबसे पहले ब्रिटेन की एक 90 साल की बुजुर्ग महिला को कोरोना वैक्सीन दी गई है।
इस बारे में एक लाइव टीवी शो में साक्षात्कार देने के दौरान ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैंकॉक रोने लगे। इस दौरान टीवी पर दिए गए साक्षात्कार में शेक्सपियर की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया करते हुए, हैनकॉक भावुक हो गए और अपनी आंखें बंद कर लीं।
हालांकि, कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा कि आंसू नहीं दिखवने की वजह से हैनकॉक के रोने की बात पर उन्हें संदेह है। इसमें कोई दो राय नहीं कि पहले भी हैनकॉक पर दिखावे के आरोप लगते रहे हैं।
Health Secretary Matt Hancock becomes emotional hearing the words of the first man in the world to receive the vaccine, William Shakespeare.
— Good Morning Britain (@GMB) December 8, 2020
He tearily says ‘it makes you so proud to be British’.@piersmorgan| @susannareid100
Watch the full interview👉https://t.co/fzcHkA6S4kpic.twitter.com/IxzfZ3GAVs
बिजनेस इंसाइडर रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले भी फोटो खिंचवाने के लिए कंजरवेटिव पार्टी के उम्मीदवार के करीब जाकर अजीबो-गरीब तरीके से खड़े होने की वजह से ब्रिटेन के आम चुनाव प्रचार के दौरान उनके वीडियो वायरल हो गए थे।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू-
उत्तरी आयरलैंड की 90 साल की महिला मार्गरेट कीनन को ट्रायल से इतर दुनिया में पहला कोरोना वायरस का टीका दिया गया है। एनिस्किलीन की मार्गरेट कीनन ने कहा है कि उन्हें कॉवेंट्री के यूनिवर्सिटी अस्पताल में कोरोना वायरस की वैक्सीन हासिल करते हुए विशेषाधिकार महसूस हुआ।
दरअसल, यूके में 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के अलावा कुछ स्वास्थ्य और देखभाल कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा।इसका उद्देश्य सबके जीवन को फिर से सामान्य करना है।
पढ़िए सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया-
Matt Hancock pretending to cry is truly the moment of the year. https://t.co/AET3Vxi4EJ
— Tom Peck (@tompeck) December 8, 2020
Matt Hancock pretending to cry based on diagrams he saw in a book pic.twitter.com/XUMHQjeMHr
— James Felton (@JimMFelton) December 8, 2020
Matt Hancock forgot the golden rule of pretending to cry on national television, which is to produce at least one discernible tear pic.twitter.com/NQZSNj9M2H
— TheIainDuncanSmiths (@TheIDSmiths) December 8, 2020