लाइव न्यूज़ :

वीडियो: तुर्कीये में दो अमेरिकी सैनिकों को बनाया बंधक, बदसलूकी भी की, हेल्प-हेल्प चिल्लाते रहे जवान, देखिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 3, 2024 11:19 IST

अमेरिकी सैनिकों के साथ बदसलूकी का वीडियो पैट्रियटिक पार्टी नामक समूह ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। इसमें कहा गया कि अमेरिकी नौसेना के जहाज यूएसएस वास्प से उतरे सैनिकों के सिर पर बोरे रख दिए गए।

Open in App
ठळक मुद्देतुर्कीये के इज़मिर शहर में दो अमेरिकी सैनिकों के साथ बदसलूकी अमेरिका विरोधी युवा संगठन द्वारा दो अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया गयापैट्रियटिक पार्टी नामक समूह के 15 सदस्यों को हिरासत में लिया गया

नई दिल्ली: तुर्कीये के इज़मिर शहर में दो अमेरिकी सैनिकों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। यहां अमेरिका विरोधी युवा संगठन द्वारा दो अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामले के सामने आने के बाद  तुर्की यूथ यूनियन से संबद्ध पैट्रियटिक पार्टी नामक समूह के 15 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है।

तुर्कीये की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी अनादोलु के अनुसार यह समूह  एक छोटा, राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जिसके संसद में कोई सदस्य नहीं हैं। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है। 

अमेरिकी सैनिकों के साथ बदसलूकी का वीडियो पैट्रियटिक पार्टी नामक समूह ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। इसमें कहा गया कि अमेरिकी नौसेना के जहाज यूएसएस वास्प से उतरे सैनिकों के सिर पर बोरे रख दिए गए।

वीडियो में पुरुषों के एक समूह को चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। दो सैनिकों को कुछ लोग पकड़े हुए हैं। एक सैनिक मदद की गुहार भी लगाता है। दूसरे के सिर पर एक आदमी बोरा डालने का प्रयास करता है। इस घटना को अंजाम देने के बाद समूह ने एक्स पर कहा कि हमारे सैनिकों और हजारों फिलिस्तीनियों का खून बहाने वाले अमेरिकी सैनिक हमारे देश को प्रदूषित नहीं कर सकते।

अमेरिकी दूतावास ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यूएसएस वास्प पर सवार सदस्य अब सुरक्षित हैं। बता दें कि भूमध्य सागर में तुर्कीये के हमलावर जहाजों के साथ संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित करने के बाद यूएसएस वास्प रविवार को इज़मिर पहुंचा था।

आपको बता दें कि तुर्कीये अमेरिका का पुराना सहयोगी है। दोनों देश नाटो के सदस्य हैं। तुर्कीये में अमेरिका के सैन्य बेस भी हैं। तुर्कीये के शहर इंसर्लिक और इज़मिर में अमेरिका के एयर बेस हैं। अमेरिका के परमाणु हथियारों की बड़ी तैनाती भी तुर्कीये में है। हालांकि इजरायल द्वारा गाजा पर हमले के बाद से ही तुर्कीये में अमेरिका और अमेरिकी सैनिकों का विरोध बढ़ गया है।

टॅग्स :अमेरिकातुर्कीवायरल वीडियोनेवीPalestine
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद