Bangladesh Anti-Quota Protest: बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर बाहर निकलने का खबरे हैं। बांग्लादेश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे एक सैन्य हेलीकॉप्टर से बंगभवन से अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ "सुरक्षित स्थान" के लिए रवाना हो गईं। अटकलें हैं कि शेख हसीना नई दिल्ली आ सकती हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना के सैन्य हेलीकॉप्टर से बंगाभवन से बाहर निकलने की वीडियो भी आ चुकी हैं।
बता दें कि बांग्लादेशी 1971 के युद्ध में हिस्सा लेने वाले परिवारों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत कोटा दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। हिंसा के कारण सुप्रीम कोर्ट ने कोटा घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला किया था। लेकिन इसके बाद भी विरोध प्रदर्शनों का कोई अंत नहीं हुआ है और संकट हर दिन एक नया मोड़ ले रहा है।