VIDEO: सऊदी अरब के मदीना में मस्जिद अन-नबावी में बुर्का पहनी महिला ने सिक्योरिटी ऑफिसर को मारा थप्पड़, जवाब में अधिकारी ने भी जड़ा

By रुस्तम राणा | Updated: March 29, 2025 22:02 IST2025-03-29T22:01:45+5:302025-03-29T22:02:16+5:30

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला मस्जिद में प्रतिबंधित स्थान पर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ मारती नजर आ रही है।

VIDEO: A burqa-clad woman slapped a security officer at Masjid An-Nabawi in Medina, Saudi Arabia; the officer also slapped her in response | VIDEO: सऊदी अरब के मदीना में मस्जिद अन-नबावी में बुर्का पहनी महिला ने सिक्योरिटी ऑफिसर को मारा थप्पड़, जवाब में अधिकारी ने भी जड़ा

VIDEO: सऊदी अरब के मदीना में मस्जिद अन-नबावी में बुर्का पहनी महिला ने सिक्योरिटी ऑफिसर को मारा थप्पड़, जवाब में अधिकारी ने भी जड़ा

Highlightsवायरल वीडियो ने पवित्र स्थल पर सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर बहस छेड़ दी हैवीडियो में देखा जा सकता है कि बुर्का पहनी महिला तेजी से चल रही हैजबकि गार्ड उसे रुकने के लिए कह रहा है

Viral Video: सऊदी अरब के मदीना में पैगंबर की मस्जिद कही जाने वाली मस्जिद अन-नबावी के अंदर एक महिला को सुरक्षा अधिकारी पर हमला करते हुए कैमरे में कैद किया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला मस्जिद में प्रतिबंधित स्थान पर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ मारती नजर आ रही है। सुरक्षा अधिकारी उसे कई बार थप्पड़ मारता है। 

वायरल वीडियो ने पवित्र स्थल पर सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर बहस छेड़ दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुर्का पहनी महिला तेजी से चल रही है, जबकि गार्ड उसे रुकने के लिए कह रहा है। इसके बाद गार्ड मस्जिद में लगे बैरिकेड्स को पार करने की कोशिश कर रही महिला के सामने खड़ा हो जाता है। इसके बाद गार्ड गुस्से में हाथ हिलाकर उसे दूसरी दिशा से जाने के लिए कहता है।

महिला अधिकारी को चकमा देने के लिए उसके दूसरी तरफ से आगे बढ़ने की कोशिश करती है। हालांकि, गार्ड उसे आगे बढ़ने नहीं देता। इसके बाद महिला गुस्से में गार्ड के चेहरे पर थप्पड़ मारती है, जिसके बाद गार्ड भी उसे थप्पड़ मारता है। गार्ड महिला को कई बार थप्पड़ मारता हुआ दिखाई देता है, जब तक कि मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करके गार्ड को रोक नहीं लिया।

मदीना पुलिस ने वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "विभाग वर्तमान में पैगंबर की मस्जिद में एक सुरक्षा अधिकारी पर हमला करने वाली महिला की घटना की जांच कर रहा है, जब वह अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा था और आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर रहा है।"

किसी सुरक्षा अधिकारी पर उस समय हमला करना प्रतिबंधित है जब वह अपने अधिकार क्षेत्र में नियमों और निर्देशों को लागू करने और उल्लंघनों का पता लगाने के अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा हो। इन कृत्यों को बड़े अपराध माना जाता है जिसके लिए गिरफ़्तारी और कड़ी सज़ा का प्रावधान है।


 

Web Title: VIDEO: A burqa-clad woman slapped a security officer at Masjid An-Nabawi in Medina, Saudi Arabia; the officer also slapped her in response

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे