वैटिकन : संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे पोप फ्रांसिस

By भाषा | Updated: October 8, 2021 19:39 IST2021-10-08T19:39:10+5:302021-10-08T19:39:10+5:30

Vatican: Pope Francis will not attend UN climate summit | वैटिकन : संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे पोप फ्रांसिस

वैटिकन : संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे पोप फ्रांसिस

रोम, आठ अक्टूबर (एपी) वेटिकन ने शुक्रवार को कहा कि स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में पोप फ्रांसिस के शामिल होने की कोई योजना नहीं है।

फ्रांसिस ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था कि उनका इरादा 12 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का है और उनके भाषण का मसौदा तैयार किया जा रहा है।

लेकिन वेटिकन के प्रवक्ता एम ब्रूनी ने कहा कि वेटिकन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन करेंगे।

पोप फ्रांसिस के जलवायु सम्मेलन में शामिल नहीं होने के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है। जुलाई में 84 वर्षीय फ्रांसिस की आंतों की सर्जरी हुयी थी।

पिछले महीने एक साक्षात्कार में फ्रांसिस ने कहा था कि वह अब ठीक है और अगर उनकी तबियत में सुधार जारी रहा तो वह ग्लासगो में आयोजित सम्मेलन में भाग लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vatican: Pope Francis will not attend UN climate summit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे