अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच शिखर वार्ता पर संशय, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- अगले हफ्ते लेंगे फैसला

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 24, 2018 10:30 AM2018-05-24T10:30:44+5:302018-05-24T10:30:44+5:30

सिंगापुर ने12 जून की शिखर वार्ता की तैयारियों के लिए होने वाली बैठकों के लिए उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल को छूट देने का अनुरोध प्रतिबंध समिति से किया था।

usa will next week take decision on talk with north Korea said Donald trump administration | अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच शिखर वार्ता पर संशय, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- अगले हफ्ते लेंगे फैसला

donald trump

ललित के झा 

वाशिंगटन , 24 मई (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग - उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली शिखर वार्ता पर निर्णय ‘‘ अगले सप्ताह ’’ लिया जाएगा। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा , ‘‘ सिंगापुर के बारे में हमें अगले सप्ताह पता चलेगा, और अगर हम जाते हैं तो मुझे लगता है कि उत्तर कोरिया के लिए यह एक बड़ी बात होगी। ’’ 

इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने सांसदों से कहा था कि 12 जून की शिखर वार्ता होगी। ट्रंप ने भी दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बावजूद शिखर वार्ता होने के संकेत दिए थे। ट्रंप ने कहा , ‘‘ हम देखेंगे की क्या होता है। सिंगापुर पर , हम देखेंगे की क्या होता है। और यह (शिखर वार्ता) हो सकती है। यह बहुत अच्छा हो सकता है। लेकिन जो है वह है। ’’ 

इन अनिश्चिताओं के बावजूद व्हाइट हाउस शिखर वार्ता की तैयारियां कर रहा है। इस बीच, एएफपी की खबर के अनुसार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति ट्रंप-किम की शिखर वार्ता के लिए सिंगापुर जाने वाले उत्तर कोरियाई अधिकारियों पर यात्रा प्रतिबंध हटाने को तैयार हो गई है। 

सिंगापुर ने12 जून की शिखर वार्ता की तैयारियों के लिए होने वाली बैठकों के लिए उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल को छूट देने का अनुरोध प्रतिबंध समिति से किया था। समिति में सिंगापुर के संयुक्त राष्ट्र राजदूत बुरहान गफूर ने कहा, ‘‘यह शिखर वार्ता डीपीआरके के परमाणु मुद्दे के शांतिपूर्ण निपटान और कोरियाई प्रायद्वीप तथा क्षेत्र में शांति स्थापित करने के उद्देश्य को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।’’ 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: usa will next week take decision on talk with north Korea said Donald trump administration

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे