अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन का 81 वर्ष की उम्र में निधन

By भाषा | Published: August 26, 2018 08:44 AM2018-08-26T08:44:10+5:302018-08-26T08:44:37+5:30

जॉन मैक्केन 2008 के राष्ट्रपति चुनाव में ओबामा से राष्ट्रपति की उम्मीदवारी में हार गए थे। 

usa republican senator john mccain dead at 81 was a vietnam war hero and senior | अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन का 81 वर्ष की उम्र में निधन

अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन का 81 वर्ष की उम्र में निधन

वाशिंगटन, 26 अगस्त (एएफपी) अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन मस्तिष्क के कैंसर के कारण आज निधन हो गया । वह 81 वर्ष के थे। 

उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा, ' सीनेटर जॉन सिडनी मैक्केन III का निधन हो गया । 25 अगस्त को शाम चार बजकर 28 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली, इस दौरान परिवार के लोग भी उनके पास मौजूद थे ।' 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, ' हम सभी उनके कर्जदार हैं।' मैक्केन 2008 के राष्ट्रपति चुनाव में ओबामा से राष्ट्रपति की उम्मीदवारी में हार गए थे। 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैक्केन के लिए उनके मन में बहुत आदर है। 

मैक्केन को युद्ध के हीरो के रूप में जाना जाता है। वियतनाम में वह पांच साल तक कैदी के रूप में रहे थे और वहां उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया था। इस सप्ताह उन्होंने कैंसर का इलाज लेना बंद कर दिया था। 

Web Title: usa republican senator john mccain dead at 81 was a vietnam war hero and senior

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे