अमेरिका आखिरी समय तक काबुल से लोगों को निकालना जारी रखेगा :पेंटागन

By भाषा | Updated: August 25, 2021 22:45 IST2021-08-25T22:45:01+5:302021-08-25T22:45:01+5:30

US will continue to evacuate people from Kabul until the end: Pentagon | अमेरिका आखिरी समय तक काबुल से लोगों को निकालना जारी रखेगा :पेंटागन

अमेरिका आखिरी समय तक काबुल से लोगों को निकालना जारी रखेगा :पेंटागन

वाशिंगटन, 25 अगस्त (एपी) पेंटागन के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि काबुल से अमेरिकियों और अन्य लोगों को निकालने का अमेरिकी सेना का अभियान राष्ट्रपति जो बाइडन की 31 अगस्त की समयसीमा तक जारी रहेगा। पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अभी तक 4,400 से अधिक अमेरिकी नागरिकों को अफगानिस्तान से निकाला जा चुका है। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त से काबुल से 80,000 से अधिक लोगों को हवाई मार्ग से निकाला जा चुका है जिनमें अधिकतर अफगान हैं। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन को बुधवार रात को अमेरिकियों की निकासी का ब्योरा सार्वजनिक करना था। विदेश विभाग ने अभी तक यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की है कि कितने अमेरिकी अभी अफगानिस्तान से निकलने की आस लगाये बैठे हैं। किर्बी ने कहा कि अमेरिकी सेना आने वाले दिनों में काबुल हवाईअड्डे पर सेना की मदद से लोगों को उड़ानों से निकालने की अधिक से अधिक क्षमता बनाकर रखेगी। उन्होंने कहा कि सेना अंतिम समय तक जरूरतमंद आबादी को निकालना जारी रखेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US will continue to evacuate people from Kabul until the end: Pentagon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kabul