अमेरिका कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत से लगातार संपर्क में रहेगा : व्हाइट हाउस

By भाषा | Updated: May 1, 2021 13:00 IST2021-05-01T13:00:59+5:302021-05-01T13:00:59+5:30

US will be in constant touch with India in the fight against Kovid-19: White House | अमेरिका कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत से लगातार संपर्क में रहेगा : व्हाइट हाउस

अमेरिका कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत से लगातार संपर्क में रहेगा : व्हाइट हाउस

(ललित के झा)

वाशिंगट, एक मई अमेरिका कोविड-19 संकट से निपटने और भारत की जरूरतों को जानने के लिए लगातार भारत के साथ संपर्क बनाए रखेगा। देश में अहम अमेरिकी सहायता आपूर्तियों के पहुंचना शुरू होने के बाद व्हाइट हाउस ने यह बात कही है।

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की विध्वंसकारी लहर के खिलाफ जंग में भारत को समर्थन देने के बाइडन प्रशासन के प्रयासों के तहत दो अमेरिकी सैन्य विमान बड़ी मात्रा में आपातकालीन चिकित्सा आपूर्तियों को लेकर भारत पहुंचे।

आपूर्तियों की पहली खेप अमेरिकी वायु सेना के सबसे बड़े सामरिक विमानों में से एक सी-5 एम सुपर गैलेक्सी दिल्ली लेकर पहुंचा जबिक दूसरी खेप सी-17 ग्लोबमास्टर ने पहुंचाई।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, “हम भारत की जरूरतों को लेकर लगातार देश से संपर्क में रहेंगे।”

इसमें 1,84,000 त्वरित जांच किट और 84,000 एन-95 मास्क भी शामिल हैं।

साकी ने कहा कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने भारतीय सरकार की कार्रवाई के समर्थन में जारी अमेरिका सरकार के प्रयासों की समीक्षा के लिए उनके समकक्ष एस जयशंकर से बात की।

साकी ने कहा, “उन्होंने अमेरिकी उद्योगों की तरफ से मिल रहे समर्थनों, हमारी जारी चर्चाओं, गैर सरकारी संस्थानों एवं निजी नागरिकों के मदद पर भी ध्यान दिलाया।”

कुल मिलाकर, अमेरिका भारत को 10 करोड़ डॉलर से अधिक चिकित्सीय आपूर्तियां करने की उम्मीद कर रहा है।

पेंटागन ने कहा कि आगामी हफ्ते में और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही ऑक्सीजन सांद्रक, ऑक्सीजन उत्पादन इकाई, अतिरिक्त निजी सुरक्षात्मक उपकरण (पीपीई) ,त्वरित जांच किट और दवाएं भेजी जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US will be in constant touch with India in the fight against Kovid-19: White House

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे