जब्त की गई धार्मिक टाइलों को जारी करेगा अमेरिका
By भाषा | Updated: August 18, 2021 14:53 IST2021-08-18T14:53:39+5:302021-08-18T14:53:39+5:30

जब्त की गई धार्मिक टाइलों को जारी करेगा अमेरिका
वाशिंगटन, 18 अगस्त (एपी) अमेरिका का राजकोष विभाग उत्तरी वर्जीनिया की एक मस्जिद में लगने वाली टाइलों की एक खेप जारी कर रहा है जिन्हें डलेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह कहकर जब्त कर लिया गया था कि ये ईरान पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करती हैं। काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस के राष्ट्रीय उप निदेशक एडवर्ड अहमद मिचेल ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम धार्मिक स्वतंत्रता और विविधता के लिए हमारे देश के सम्मान की पुष्टि के तौर पर इस फैसले का स्वागत करते हैं। सभी धर्मों के अमेरिकियों के पास उनके विश्वास के प्रतीक होने चाहिए चाहे इन प्रतीकों की उत्पत्ति कहीं भी हो।’’मनासस मस्जिद में इमाम अबोलफजल नाहिदियां ने कहा कि विशिष्ट रूप से तैयार टाइलों को जून में ईरानी शहर कोम से भेजा गया था जिनका इस्तेमाल यहां से कुछ मील दूर एक मस्जिद के निर्माण में किया जाना था। उन्होंने कहा कि टाइलें उपहार थीं और उन्होंने उसके लिए कोई पैसा नहीं दिया, लेकिन हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा अधिकारी ने प्रतिबंधों का हवाला देते हुए मस्जिद को टाइलों पर दावा करने से रोक दिया।सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा की ओर से जारी पत्र में मस्जिद को सूचित किया गया कि टाइल को ईरान वापस भेज दिया जाना चाहिए या नष्ट कर दिया जाना चाहिए। नाहिदियां ने पिछले हफ्ते कहा था कि कुरान की आयतों से सजी टाइलों को नष्ट करना खासा परेशान करने वाला होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।