यूक्रेन को 32.2 करोड़ डॉलर के हथियार देगा अमेरिका, रूस के खिलाफ बढ़ेंगी जेलेंस्की की ताकत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 24, 2025 09:30 IST2025-07-24T09:29:42+5:302025-07-24T09:30:39+5:30
Russia-Ukraine war:दरअसल कुछ सप्ताह पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति रोकने के निर्देश दिए थे।

प्रतीकात्मक फोटो
Russia-Ukraine war: अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उसने यूक्रेन को अपनी हवाई सुरक्षा बढ़ाने और बख्तरबंद लड़ाकू वाहन उपलब्ध कराने के लिए 32.2 करोड़ डॉलर की प्रस्तावित हथियार बिक्री को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी ऐसे समय में दी गई है जब रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। मंत्रालय ने बताया कि संभावित बिक्री के बारे में कांग्रेस को सूचित कर दिया गया है, जिसमें अमेरिकी बख्तरबंद वाहनों की आपूर्ति, रखरखाव, मरम्मत आदि के लिए 15 करोड़ डॉलर तथा सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणालियों के लिए 17.20 करोड़ डॉलर शामिल हैं।
दरअसल कुछ सप्ताह पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति रोकने के निर्देश दिए थे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस माह की शुरुआत में अचानक रुख बदलते हुए सार्वजनिक रूप से कहा था कि अमेरिका यूक्रेन को हथियार भेजना जारी रखेगा।
ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘हमें ऐसा करना ही होगा। उन्हें (यूक्रेन को) अपनी रक्षा करने में सक्षम होना होगा। उन पर तेज हमले हो रहे हैं। हम उन्हें और हथियार भेज रहे हैं।’