अमेरिका को अफगानिस्तान से लोगों को निकालने पर अपन ध्यान केन्द्रित रखना चाहिए: हैरिस

By भाषा | Updated: August 23, 2021 20:47 IST2021-08-23T20:47:51+5:302021-08-23T20:47:51+5:30

US should focus on evacuating people from Afghanistan: Harris | अमेरिका को अफगानिस्तान से लोगों को निकालने पर अपन ध्यान केन्द्रित रखना चाहिए: हैरिस

अमेरिका को अफगानिस्तान से लोगों को निकालने पर अपन ध्यान केन्द्रित रखना चाहिए: हैरिस

सिंगापुर, 23 अगस्त (एपी) उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार को कहा कि अमेरिका को अफगानिस्तान से अमेरिकियों और अफगान लोगों को निकालने पर अपना ध्यान केन्द्रित रखना चाहिए। हैरिस ने सिंगापुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका को अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी संबंधी सवालों से विचलित नहीं होना चाहिए। जब उनसें पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि वापसी अलग तरीके से की जानी चाहिए थी, तो उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई सवाल नहीं है कि क्या हुआ है और इसका एक मजबूत विश्लेषण होना चाहिए, लेकिन अभी यह कोई सवाल ही नहीं है और हमारा ध्यान अमेरिकी नागरिकों, हमारे साथ काम करने वाले अफगान लोगों और महिलाओं और बच्चों सहित कमजोर लोगों को निकालने पर है।’’ हैरिस और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने कोविड-19, साइबर सुरक्षा और सहयोग आदि मुद्दों पर लगभग दो घंटे तक चर्चा की। प्रधानमंत्री लूंग ने अमेरिकी सैनिकों की वापसी संबंधी फैसले के लिए अपने देश का समर्थन जताया और कहा कि अफगानिस्तान में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अमेरिकी प्रयासों के लिए सिंगापुर ‘‘आभारी’’ है। उन्होंने अमेरिका को अफगानिस्तान से लोगों को निकालने में मदद के लिए सिंगापुर वायुसेना के परिवहन विमान के उपयोग की पेशकश की, और कहा कि देश अब देख रहा है कि अमेरिका आगे क्या करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US should focus on evacuating people from Afghanistan: Harris

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे