अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री ने जनरल रावत के निधन पर शोक जताया

By भाषा | Updated: December 9, 2021 01:21 IST2021-12-09T01:21:50+5:302021-12-09T01:21:50+5:30

US Secretary of State and Defense Minister condoles the death of General Rawat | अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री ने जनरल रावत के निधन पर शोक जताया

अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री ने जनरल रावत के निधन पर शोक जताया

वाशिंगटन, आठ दिसंबर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बुधवार को भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया।

ब्लिंकन ने कहा, “आज के हादसे में भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत, उनकी पत्नी और सहकर्मियों की मृत्यु हो जाने पर मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।” उन्होंने कहा, “हम जनरल रावत को उनकी असाधारण नेतृत्व क्षमता के लिए हमेशा याद रखेंगे जिन्होंने अपने देश की सेवा की और अमेरिका भारत के संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए काम किया।”

रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने कहा, “जनरल रावत ने भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी पर एक अमिट छाप छोड़ी है और वह भारतीय सशस्त्र सेनाओं के एकीकृत युद्धक क्षमता वाले संगठन के रूप में उभरने में केंद्रीय भूमिका में थे।”

ऑस्टिन ने कहा कि उन्होंने इस साल जनरल रावत से मुलाकात की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Secretary of State and Defense Minister condoles the death of General Rawat

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे