लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस चीन की लैब से हुआ था लीक, इंसानों को संक्रमित करने के लिए इसमें बदलाव की हुई कोशिश- रिपोर्ट में दावा

By विनीत कुमार | Updated: August 3, 2021 07:41 IST

यूएस रिपब्लिकन की रिपोर्ट में दावे किए गए हैं चीन में कोरोना वायरस में अनुवांशिक बदलाव की कोशिश में वैज्ञानिक लगे थे ताकि इससे इंसानों को संक्रमित किया जा सके।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के रिपोर्ट में कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर दावारिपोर्ट के अनुसार चीन के वुहान लैब में कोरोना वायरस पर इंसानों को संक्रमित करने को लेकर चल रहे थे प्रयोगरिपोर्ट में कहा गया है कि ये वायरस 12 सितंबर 2019 से पहले लीक हुआ होगा

अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कई ऐसे अहम सबूत मौजूद हैं जो बताते हैं कि कोरोना वायरसचीन की ही एक लैब से लीक हुआ था। ये रिपोर्ट सोमवार को जारी की गई है। हालांकि, ये रिपोर्ट किसी अमेरिकी जांच एजेंसी के नहीं हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कई ऐसे सबूत हैं जो बताते हैं कि अमेरिकी विशेषज्ञों और चीन सहित अमेरिकी सरकार के फंड की मदद से वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (WIV) के वैज्ञानिक कोरोना वायरस में ऐसे बदलाव पर प्रयोग कर रहे थे ये इंसानों को संक्रमित कर सके और साथ ही इस बदलाव को छिपाया जा सके।

अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के एक शीर्ष प्रतिनिधि माइक मैकॉल ने इसे रिलीज किया। इसे रिपब्लिकन के सदस्यों के एक पैनल ने ही तैयार किया है। इसमें मांग की गई है कि कोरोना वायरस का संक्रमण कैसे शुरू हुआ, इसे लेकर एक निष्पक्ष जांच की जाए। दुनिया में इस वायरस के कहर से अब तक 40 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

चीन करता रहा है आरोपों से इनकार

चीन अब तक ऐसे आरोपों से इनकार करता रहा है कि उसने वायरस में आनुवांशिक रूप से कुछ बदलाव किए और ये वुहान लैब से लीक हो गया। कोरोना का पहला मामला वुहान में ही साल 2019 के आखिर में सामने आया था। बीजिंग शीर्ष स्तर पर भी ऐसे आरोपों से इनकार करता रहा है।

कई अन्य विशेषज्ञ ये मानते है कि वायरस वुहान के लैब के करीब एक सीफूड बाजार से जानवरों से इंसानों तक पहुंचा।

हालांकि, यूएस रिपब्लिकन की रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'हम बाजार को वायरस के स्रोत के तौर पर देखे जाने की बात को खारिज करते हैं। हम ये भी मानते हैं कि कई प्रमुख सबूत हैं जो बताते हैं कि ये लैब से लीक हुआ और ऐसा संभवत: 12 सितंबर 2019 से पहले हुआ था।'

इससे पहले अप्रैल में शीर्ष अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने कहा था कि यह वैज्ञानिकों की उस सहमति के साथ है कि वायरस मानव निर्मित या आनुवंशिक रूप से संशोधित नहीं था।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मई में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को वायरस की उत्पत्ति के लिए अपनी खोज में तेजी लाने और 90 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा था। सूत्रों के अनुसार फिलहाल खुफिया ऐजेंसियां इस मामले में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची हैं कि यह वायरस जानवरों से आया है या फिर ये चीन की वुहान लैब से लीक हुआ।

टॅग्स :कोरोना वायरसअमेरिकाचीन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?

विश्वऔकात से ज्यादा उछल रहा बांग्लादेश

भारतलद्दाख मोर्चे पर अब भारतीय सैनिकों का मुकाबला चीनी रोबोट सिपाहियों से, एलएसी पर तैनात रोबोट सिपाही

विश्वH-1B वीजा को लेकर 20 अमेरिकी राज्यों ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ किया मुकदमा, जानें क्यों?

विश्व अधिक खबरें

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

विश्व7 सिस्टर्स को भारत से अलग कर देंगे: बांग्लादेश नेता की गीदड़ भभकी, असम के सीएम ने भी दिया करारा जवाब, VIDEO

विश्वखुद ड्राइव कर प्रधानमंत्री मोदी को जॉर्डन संग्रहालय ले गए प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय, वीडियो

विश्वMexico: प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत; लैंडिंग की कोशिश के समय हादसा