अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा पर शांति वार्ता के लिए विदेश मंत्री ब्लिंकन को पश्चिम एशिया भेजा

By भाषा | Updated: May 25, 2021 01:04 IST2021-05-25T01:04:51+5:302021-05-25T01:04:51+5:30

US President sends Foreign Minister Blinken to West Asia for peace talks on Gaza | अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा पर शांति वार्ता के लिए विदेश मंत्री ब्लिंकन को पश्चिम एशिया भेजा

अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा पर शांति वार्ता के लिए विदेश मंत्री ब्लिंकन को पश्चिम एशिया भेजा

वाशिंगटन, 24 मई अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने फलस्तीन-इजराइल के बीच गाजा संघर्ष विराम के बाद टिकाऊ शांति वार्ता का आधार तैयार करने के लिए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को पश्चिम एशिया का दौरा करने को कहा है।

बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम के लिए सघन कूटनीतिक अभियान के बाद मैंने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से इस सप्ताह पश्चिम एशिया का दौरा करने को कहा है। अपने दौरे के दौरान ब्लिंकन इजराइल के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।’’

विदेश विभाग ने बताया है कि ब्लिंकन यरुशलम, रामल्ला, काहिरा और अम्मान की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, फलस्तीनी प्राधिकार के राष्ट्रपति महमूद अब्बास, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से मुलाकात करेंगे।

इसी महीने इजराइल-फलस्तीन के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद पहली बार बाइडन प्रशासन के शीर्ष मंत्री वार्ता के लिए जा रहे हैं।

बाइडन ने एक बयान में कहा कि ब्लिंकन समन्वित अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय भागीदारों के साथ भी काम करेंगे ताकि गाजा में तुरंत मदद पहुंचे।

विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ब्लिंकन सोमवार और मंगलवार को इजराइल और वेस्ट बैंक का दौरा करेंगे जहां वह इजराइली और फलस्तीनी नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह मिस्र और जॉर्डन जाएंगे।

ब्लिंकन के दौरे का लक्ष्य गाजा में मानवीय मदद तेज करने, इजराइली शहरों में समुदायों के बीच हिंसा खत्म करने और शांति वार्ता के लिए आधार तैयार करना होगा।

ब्लिंकन ने रविवार को कहा कि बाइडन प्रशासन ने अनौपचाारिक तरीके से वार्ता के प्रयास किए जिसकी वजह से 11 दिनों बाद शांति कायम हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US President sends Foreign Minister Blinken to West Asia for peace talks on Gaza

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे