लाइव न्यूज़ :

अमेरिका में अब गन कल्चर पर होगा नियंत्रण, राष्ट्रपति बाइडेन ने गन कंट्रोल कानून पर किया हस्ताक्षर

By रुस्तम राणा | Updated: June 25, 2022 20:18 IST

राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस में कहा, "यह बिल वह सब कुछ नहीं करता है जो मैं चाहता हूं, इसमें उन कार्यों को शामिल किया गया है जिनके लिए मैंने लंबे समय से आह्वान किया है जो कि जीवन बचाने जा रहा है।"

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका में लंबे समय से हो रही थी गन कल्चर को रोकने के लिए कानून की मांगअमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- यह कानून लोगों की जान की सुरक्षा करने में मददगार होगा

वॉशिटन डीसी: अमेरिका में गन कल्चर पर नियंत्रण होगा। राष्ट्रपति जो बिडेन ने शनिवार को गन कंट्रोल कानून पर हस्ताक्षर कर दिया है। इस कानून को लेकर राष्ट्रपति ने कहा कि यह कानून वास्तव में लोगों की जान की सुरक्षा करने में मददगार होगा। 

यूरोप में दो प्रमुख राजनयिक शिखर सम्मेलनों के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने व्हाइट हाउस में कहा, "हालांकि यह बिल वह सब कुछ नहीं करता है जो मैं चाहता हूं, इसमें उन प्रावधानों को शामिल किया गया है जिनके लिए मैंने लंबे समय से आह्वान किया है। यह कानून लोगों की जान बचाएगा"

इस नए कानून के तहत राज्यों के लिए युवा खरीदारों और संघीय नकदी के लिए बढ़ी हुई पृष्ठभूमि की जांच शामिल है जो अदालतों को अस्थायी रूप से उन लोगों से हथियार हटाने की अनुमति देती है जिन्हें खतरा माना जाता है। बता दें कि अमेरिका में गन कल्चर के कारण कई शूटिंग की घटनाएं देखने को मिली हैं। यहां गन खरीदना एक प्रकार से सब्जी खरीदने के समान है। 

अमेरिका में गन कल्चर उतना ही पुराना है जितना की अमेरिका का संविधान है। दरअसल, यहां साल 1791 में लोगों को बंदूक रखने का अधिकार दे दिया गया था। यहां के संविधान में बकायदा यह जिक्र है कि देश की स्वाधीनता सुनिश्चित करने के लिए हथियार रखना और उसे लेकर चलना नागरिकों का अधिकार है। 

हालांकि कई बार इस अधिकार के चलते कई मासूमों की जानें गई हैं। इस साल मई तक 212 मास शूटिंग की घटनाएं सामने आई थीं। इसमें ज्यादातर मानसिक दिवालियापन के शिकार लोगों ने दूसरों की जाने ली हैं। ऐसे में यह नया कानून अमेरिका के लोगों को काफी राहत दे सकता है। ऐसे कानून की लंबे वक्त से अमेरिका में मांग उठ रही थी।   

टॅग्स :जो बाइडनअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए