अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पत्रकार के महंगाई पर सवाल के जवाब में दी गाली, वीडियो में कैद हुआ पूरा वाकया

By विनीत कुमार | Updated: January 25, 2022 08:56 IST2022-01-25T08:48:51+5:302022-01-25T08:56:54+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे एक पत्रकार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह पूरा वाकया बाइडन के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुआ।

US president Joe Biden answers inflation with son of a bitch comment to fox news reporter | अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पत्रकार के महंगाई पर सवाल के जवाब में दी गाली, वीडियो में कैद हुआ पूरा वाकया

जो बाइडन ने महंगाई के सवाल पर फॉक्स न्यूज के रिपोर्टर को दी गाली (फाइल फोटो)

Highlightsफॉक्स न्यूज के रिपोर्टर के सवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन।पत्रकार ने महंगाई को लेकर जो बाइडन से सवाल पूछा था, इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस समय भड़क गए जब एक रिपोर्टर ने उनसे महंगाई को लेकर सवाल पूछ लिया। पत्रकार के सवाल पर बाइडन इस कदर नाराज हुए कि असभ्य करार दे दिया। सवाल पूछने वाला रिपोर्टर फॉक्स न्यूज का था जो बाइडन को लेकर बेहद आलोचनात्मक रवैया अपनाता रहा है।

राष्ट्रपति बाइडन अपनी 'प्रतिस्पर्धा परिषद' (Competition Council) की बैठक के लिए व्हाइट हाउस के पूर्वी कक्ष (ईस्ट रूम) में मौजूथ थे। कॉम्पटिशन काउंसिल दरअसल उपभोक्ताओं को उच्च कीमतों से निपटने में मदद करने के लिए नियमों को बदलने और कानूनों को लागू करने पर काम करता है। बहरहाल बाइडन की टिप्पणी के बाद कमरे में मौजूद कई पत्रकारों ने सवाल खड़े किए।

रिपोर्टर के सवाल पर क्या बोल गए जो बाइडन

प्रेस कॉन्फ्रेंस में फॉक्स न्यूज के पीटर डूसी ने बाइडन से मुद्रास्फीति को लेकर सवाल पूछा जो लगभग पिछले 40 साल के उच्चतम स्तर पर है। डूसी ने कहा, 'क्या आपको लगता है कि मुद्रास्फीति मध्यावधि से पहले एक राजनीतिक जवाबदेही है?' 

बाइडन ने इस पर व्यंग्यात्मक लहजे में पहले जवाब दिया, 'यह  एक अहम संपत्ति है - अधिक मुद्रास्फीति।' इसके बाद उन्होंने अपना सिर हिलाया और बुदबुदाते हुए कहा, 'व्हाट अ स्टूपिड सन ऑफ अ बिच '।


बाइडन की ये टिप्पणी वहां सामने लगे वीडियो और माइक्रोफोन में भी रिकॉर्ड हो गए। व्हाइट हाउस की ओर से इस मामले पर अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है।

जो बाइडन Vs फॉक्स न्यूज

इससे पहले भी व्हाइट हाउस ने बार-बार जोर देकर कहा है कि वह मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने पर केंद्रित है और बाइडन इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए अपने पूरे आर्थिक एजेंडे पर काम कर रहे है। हालांकि, राष्ट्रपति बाइडन लगातार फॉक्स न्यूज और डूसी को निशाने पर लेते रहे हैं।

पिछले हफ्ते भी अपने संवाददाता सम्मेलन में बाइडन ने डूसी पर तंज कसते हुए कहा था, 'आप हमेशा मुझसे सबसे अच्छे प्रश्न पूछते हैं।' इस पर डूसी ने जवाब दिया था, 'मेरे पास एक पूरी बाइंडर (बांधने वाला) भरी हुई है।' 

इस पर बाइडन ने कहा, 'मुझे पता है कि आपके पास है, लेकिन उनमें से कोई भी मेरे लिए बहुत मायने नहीं रखता। फायर अवे।'

Web Title: US president Joe Biden answers inflation with son of a bitch comment to fox news reporter

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे