अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा-हार जाने की स्थिति में चुनाव परिणाम स्वीकार करने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं

By भाषा | Updated: July 20, 2020 05:44 IST2020-07-20T05:44:43+5:302020-07-20T05:44:43+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डानाल्ड ट्रंप ने उन सर्वेक्षणों का उपहास उड़ाया जिनमें वह डेमोक्रेट नेता जो बिडेन से पिछड़ते दिख रहे हैं।

US President Donald Trump's big statement, said - are not committed to accept the election results in the event of defeat | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा-हार जाने की स्थिति में चुनाव परिणाम स्वीकार करने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (File Photo)

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप ने ‘फॉक्स न्यूज संडे’ के साथ एक साक्षात्कार में चुनाव परिणाम को स्वीकार करने को लेकर विवादित बयान दिए हैं। यह उल्लेखनीय है कि मौजूदा राष्ट्रपति अमेरिकी लोकतंत्र की चुनावी प्रक्रिया में पूर्ण विश्वास व्यक्त नहीं कर रहे हैं।डोनाल्ड ट्रंप ने चार साल पहले भी ऐसा ही बयान दिया था जब उनका मुकाबला हिलेरी क्लिंटन से हो रहा था।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आगामी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को स्वीकार करने की प्रतिबद्धता जताने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह की गारंटी देना जल्दबाजी होगा।

इसके साथ ही उन्होंने उन सर्वेक्षणों का उपहास उड़ाया जिनमें वह डेमोक्रेट नेता जो बिडेन से पिछड़ते दिख रहे हैं। ट्रम्प ने ‘फॉक्स न्यूज संडे’ के साथ एक साक्षात्कार में क्रिस वैलेस से कहा, ‘‘ मुझे देखना है। देखिए... मुझे देखना है।" उन्होंने कहा, ‘‘ नहीं, मैं सिर्फ हां नहीं कहने जा रहा हूं। मैं नहीं कहने भी नहीं जा रहा हूं, और मैंने पिछली बार भी नहीं किया था। "

यह उल्लेखनीय है कि कोई मौजूदा राष्ट्रपति अमेरिकी लोकतंत्र की चुनावी प्रक्रिया में पूर्ण विश्वास व्यक्त नहीं कर रहे। ट्रम्प ने चार साल पहले भी ऐसा ही बयान दिया था जब उनका मुकाबला हिलेरी क्लिंटन से हो रहा था।

ट्रम्प ने कहा कि चुनाव पूर्व कई सर्वेक्षणों में दिखाया जा रहा है कि उनकी लोकप्रियता कम हो रही है और बिडेन बढ़त बना रहे हैं। लेकिन ऐसे सर्वेक्षण गलत हैं। उनका मानना है कि ऐसे सर्वेक्षणों में रिपब्लिकन मतदाताओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले, मैं हार नहीं रहा हूं, क्योंकि वे नकली सर्वेक्षण हैं।’’ इस साक्षात्कार का रविवार को प्रसारण हुआ।  

Web Title: US President Donald Trump's big statement, said - are not committed to accept the election results in the event of defeat

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे