अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस कार्यबल किया गठित

By भाषा | Published: January 31, 2020 06:06 AM2020-01-31T06:06:09+5:302020-01-31T06:06:09+5:30

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिश्म ने बताया कि इस कार्य बल की अगुवाई स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री एलेक्स अजार करेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से इसका संचालन होगा।

US President Donald Trump constitutes Coronavirus workforce | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस कार्यबल किया गठित

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए बृहस्पतिवार को एक कार्यबल गठित किया। चीन में इस वायरस से संक्रमित 170 लोगों की मौत हो चुकी है और 7736 लोग इससे प्रभावित हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए बृहस्पतिवार को एक कार्यबल गठित किया।

चीन में इस वायरस से संक्रमित 170 लोगों की मौत हो चुकी है और 7736 लोग इससे प्रभावित हैं।

इसके अलावा भारत सहित 20 देशों में यह वायरस लोगों के जरिए पहुंच चुका है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिश्म ने बताया कि इस कार्य बल की अगुवाई स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री एलेक्स अजार करेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से इसका संचालन होगा।

उन्होंने बताया कि कार्य बल के सदस्यों की बैठक दैनिक आधार पर होगी। प्रेस सचिव ने कहा कि अमेरिकी लोगों का स्वास्थ्य और उनका कल्याण राष्ट्रपति की उच्च प्राथमिकता है। 

Web Title: US President Donald Trump constitutes Coronavirus workforce

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे