अमेरिका के एनएसए ने अपने इजराइली समकक्ष से बातचीत की, रणनीतिक वार्ता शुरू करने का न्योता दिया

By भाषा | Updated: January 24, 2021 21:13 IST2021-01-24T21:13:47+5:302021-01-24T21:13:47+5:30

US NSA talks to its Israeli counterpart, invites strategic talks to begin | अमेरिका के एनएसए ने अपने इजराइली समकक्ष से बातचीत की, रणनीतिक वार्ता शुरू करने का न्योता दिया

अमेरिका के एनएसए ने अपने इजराइली समकक्ष से बातचीत की, रणनीतिक वार्ता शुरू करने का न्योता दिया

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 24 जनवरी अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने अपने इजराइली समकक्ष मेर बेन शब्बत से फोन पर बात की और निकट भविष्य में रणनीतिक वार्ता शुरू करने का उन्हें न्योता दिया। व्हाइट हाउस ने रविवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली होर्न ने कहा कि सुलिवन ने शनिवार को फोन पर हुई बातचीत के दौरान इजराइल की सुरक्षा के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई।

अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक इजराइल की सुरक्षा अमेरिकी विदेश नीति के लिए महत्वपूर्ण विषय रहा है।

एमिली ने कहा , ‘‘सुलिवन ने इस बात की पुष्टि की है कि सभी क्षेत्रीय विषयों पर इजराइल के साथ अमेरिका करीबी परामर्श करेगा। उन्होंने निकट भविष्य में एक रणनीतिक वार्ता शुरू करने का न्योता भी दिया।’’

सुलिवन (43), सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने वालों में शामिल हैं। उन्होंने 20 जनवरी को यह दायित्व संभालने के बाद से फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, अफगानिस्तान, दक्षिण कोरिया और जापान के अपने समकक्षों से फोन पर बात की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US NSA talks to its Israeli counterpart, invites strategic talks to begin

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे