पड़ोसी देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति करने के लिए अमेरिकी सांसद ने भारत की सराहना की

By भाषा | Published: January 15, 2021 08:45 AM2021-01-15T08:45:33+5:302021-01-15T08:45:33+5:30

US MP praises India for supplying Kovid-19 vaccines to neighboring countries | पड़ोसी देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति करने के लिए अमेरिकी सांसद ने भारत की सराहना की

पड़ोसी देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति करने के लिए अमेरिकी सांसद ने भारत की सराहना की

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 15 जनवरी अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ने पड़ोसी देशों और दुनिया में अपने सहयोगी देशों को कोविड-19 टीके की आपूर्ति करने की भारत की योजना की सराहना की है।

सांसद ब्रैड शरमन ने ट्वीट किया, ‘‘यह देखकर अच्छा लगा कि हमारा सहयोगी देश भारत कोविड-19 टीकों की लाखों खुराक को खरीद रहा है और स्वदेश में निर्मित टीकों की अपने पड़ोसियों और दुनियाभर में सहयोगी देशों को आपूर्ति कर रहा है।’’

शरमन ने कहा, ‘‘भारत दुनिया में सबसे बड़े टीका निर्माता देशों में से एक है। ऐस वक्त में जब समूचे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसकी सख्त जरूरत है तब भारत ने इस महामारी से निपटने में दुनिया की मदद के लिए कदम बढ़ाया है।’’

भारत की कोविड-19 टीकों की लाखों खुराक खरीदने और नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, सेशेल्स तथा मॉरीशस में इनकी आपूर्ति कराने की योजना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US MP praises India for supplying Kovid-19 vaccines to neighboring countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे