कोविड-19 रोधी टीकों का निर्यात पुन: आरंभ करने के भारत के निर्णय की अमेरिकी सांसद ने की सराहना

By भाषा | Published: September 29, 2021 12:33 PM2021-09-29T12:33:50+5:302021-09-29T12:33:50+5:30

US lawmaker appreciates India's decision to restart export of anti-Kovid-19 vaccines | कोविड-19 रोधी टीकों का निर्यात पुन: आरंभ करने के भारत के निर्णय की अमेरिकी सांसद ने की सराहना

कोविड-19 रोधी टीकों का निर्यात पुन: आरंभ करने के भारत के निर्णय की अमेरिकी सांसद ने की सराहना

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 29 सितंबर अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर जिम रिश ने कोविड-19 रोधी टीकों का निर्यात पुन: शुरू करने के भारत के निर्णय की सराहना की और उससे टीकों का उत्पादन बढ़ाने की अपील की, ताकि वह अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताएं पूरी कर सके।

भारत ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह ‘वैक्सीन मैत्री’ कार्यक्रम के तहत और वैश्विक ‘कोवैक्स’ पहल को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए 2021 की चौथी तिमाही से कोविड-19 टीकों का निर्यात फिर से शुरू करेगा। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने साथ ही कहा था कि देश के लोगों का टीकाकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।

सीनेट की विदेश मामलों की समिति के वरिष्ठ सदस्य रिश ने निर्यात पुन: आरंभ करने के भारत के फैसले का स्वागत किया।

रिश ने ट्वीट किया, ‘‘मैं भारत की इस घोषणा का स्वागत करता हूं कि वह कोविड-19 रोधी टीकों का निर्यात पुन: शुरू करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भारत को ‘कोवैक्स’ के लिए और अन्य वाणिज्यिक ऑर्डर पूरे करने के लिए उत्पादन बढ़ाने को लेकर प्रोत्साहित करता हूं, जो पूरे हिंद-प्रशांत और दुनिया के लिए अहम है।’’

भारत ने इस साल अप्रैल में देश में वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के बाद कोविड-19 टीकों का निर्यात रोक दिया था।

देश के लोगों के टीकाकरण को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए मांडविया ने कहा था, ‘‘भारत ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के हमारे आदर्श वाक्य के अनुरूप कोवैक्स के प्रति देश की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए वैक्सीन मैत्री के तहत कोविड-19 टीकों का निर्यात पुन: आरंभ करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US lawmaker appreciates India's decision to restart export of anti-Kovid-19 vaccines

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे