US: भारतीय मूल की कश्मीरी पंडित शेफाली राजदान दुग्गल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, नियुक्त हुईं नीदरलैंड की अगली राजदूत

By भाषा | Updated: September 15, 2022 11:31 IST2022-09-15T11:19:45+5:302022-09-15T11:31:22+5:30

इसी साल जुलाई में सीनेट की सुनवाई के दौरान भारतीय मूल की शेफाली राजदान दुग्गल ने कहा था, ‘‘मेरा जन्म भारत में हुआ था, लेकिन मेरी परवरिश अमेरिका में हुई।’’

US Indian-origin Kashmiri Pandit Shefali Razdan got a big responsibility America made ambassador Netherlands | US: भारतीय मूल की कश्मीरी पंडित शेफाली राजदान दुग्गल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, नियुक्त हुईं नीदरलैंड की अगली राजदूत

फोटो सोर्स: www.shefaliduggalrazdan.com

Highlights भारतीय मूल की शेफाली राजदान दुग्गल को अमेरिका ने नीदरलैंड का अगला राजदूत चुना है। शेफाली दुग्गल कश्मीरी पंडित समुदाय से आती है और वे अमेरिकी में एक राजनीतिक कार्यकर्ता है।उन्होंने बताया कि बचपन में ही उनके पिता ने उन्हें छोड़ दिया था।

वाशिंगटन: भारतीय मूल की अमेरिकी राजनीतिक कार्यकर्ता शेफाली राजदान दुग्गल को नीदरलैंड में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। अमेरिकी सीनेट ने इस पद के लिए ध्वनि मत से 50 साल की दुग्गल के नाम की पुष्टि की है। दुग्गल के अलावा, वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर दो अन्य लोगों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है। 

कश्मीरी पंडित समुदाय से है शेफाली राजदान दुग्गल

कश्मीरी पंडित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली दुग्गल का जन्म हरिद्वार में हुआ था और जब वह दो साल की थीं, तह उनका परिवार पेन्सिलवेनिया के पिट्सबर्ग आ गया था। इसके बाद जब वह पांच साल की हुईं तो उनका परिवार ओहाया के सिनसिनाटी में बस गया, जहां वह पली-बढ़ी। उन्होंने मियामी विश्वविद्यालय से स्नातक किया और न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से परास्नातक की डिग्री हासिल की। 

भारत से रिश्ते को लेकर क्या बोलीं थी शेफाली राजदान दुग्गल

दुग्गल ने जुलाई में सीनेट में सुनवाई के दौरान विदेशी संबंधों से जुड़े मामलों की समिति से कहा था, ‘‘मेरा जन्म भारत में हुआ था, लेकिन मेरी परवरिश अमेरिका में हुई।’’ आपको बता दें कि दुग्गल एक अनुभवी राजनीतिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ महिला और मानव अधिकारों की प्रबल पैरोकार भी हैं। वह ‘ह्यूमैन राइट्स वॉच’ की सैन फ्रांसिस्को समिति की सदस्य भी हैं। 

दुग्गल ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे देश में दया, अनुकंपा, ईमानदारी और मेहनत से बहाया गया पसीना काफी मायने रखता है। यही वजह है कि दुनियाभर के लोग हमें आशा और आजादी के प्रकाश स्तंभ के रूप में देखते हैं। मेरी कहानी कोई अनोखी नहीं है, लेकिन यह ऐसी कहानी है, जो अमेरिकी भावना और अमेरिकी सपनों की असीम संभावनाओं को दर्शाती है।’’ 

अपनी निजी बारे में क्या बोली शेफाली दुग्गल

उन्होंने सीनेट में सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा था, ‘‘मुझे सिनसिनाटी में केवल मां ने पाला-पोसा, जिन्होंने परिवार के भरण-पोषण के लिए दो न्यूनतम वेतन वाली नौकरियां कीं। जब मैं काफी छोटी थी, तभी मेरे पिता हमें छोड़कर चले गए थे और इसने मेरी जिंदगी की दिशा पर गहराई से और स्थायी रूप से असर डाला।’’ 

गौरतलब है कि दुग्गल राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन में महिलाओं से जुड़े मामलों के लिए राष्ट्रीय सह-अध्यक्ष रह चुकी हैं। वह डेमोक्रेटिक नेशनल कमिटी के उप-राष्ट्रीय वित्तीय अध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुकी हैं।
 

Web Title: US Indian-origin Kashmiri Pandit Shefali Razdan got a big responsibility America made ambassador Netherlands

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे