अमेरिकी सदन ने दो प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकियों को दी श्रद्धांजलि

By भाषा | Updated: June 30, 2021 10:00 IST2021-06-30T10:00:46+5:302021-06-30T10:00:46+5:30

US House pays tribute to two eminent Indian-Americans | अमेरिकी सदन ने दो प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकियों को दी श्रद्धांजलि

अमेरिकी सदन ने दो प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकियों को दी श्रद्धांजलि

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 30 जून प्रभावशाली कांग्रेस सदस्यों ने इस हफ्ते प्रतिनिधि सभा में दो प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति कैलिफोर्निया के चरणजीत सिंह और न्यू जर्सी के प्रीतम सिंह ग्रेवाल को श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस सदस्य जिम कोस्टा ने बताया कि सफल उद्यमी चरणजीत सिंह का 12 मई को निधन हो गया था। सेंट्रल वैली के सदस्य सिंह के परिवार में उनके दो बेटे, बेटी और पत्नी है। सिंह का जन्म 1950 में भारत में हुआ और वह 1988 में पंजाब के लुधियाना से अमेरिका आए। वह और उनका परिवार लॉस एंजिलिस में बस गया। 2003 में वह अपने परिवार के साथ कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो में बस गए।

कोस्टा ने सोमवार को सदन में कहा, ‘‘सेंट्रल वैली में रहते हुए सिंह ने अपने कारोबार को आगे बढ़ाया। सिंह के 30 से अधिक गैस स्टेशन और शराब की दुकानें थीं।’’

ग्रेवाल को उत्तरी जर्सी का सबसे दयालु सामुदायिक नेता बताते हुए कांग्रेस सदस्य जोश गोथेमर ने सदन में कहा कि भारतीय-अमेरिकी सिख वाकई में एक निस्वार्थ और लोगों की परवाह करने वाले शख्स थे जिन्होंने अपने जीवन में हर व्यक्ति पर प्रभाव छोड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘ग्लेन रॉक के सिख गुरुद्वारे के संस्थापक सदस्य के तौर पर प्रीतम ने उत्तरी जर्सी के सिख समुदाय के लिए एक साथ आने और प्रार्थना करने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाया। मैं खुद वहां कई बार गया था तो मैं इस महत्वपूर्ण ग्लेन रॉक गुरुद्वारे में उनके द्वारा बनाए विशेष माहौल की पुष्टि कर सकता हूं। प्रीतम ने हमेशा अपने समुदाय में गुणवत्तापूर्वक शिक्षा का प्रचार किया। उन्होंने फेयरलीग डिकिंसन यूनिवर्सिटी में मैकेनेकिल इंजीनियरिंग की शिक्षा दी और बाद में अपने भाई अमरजीत के साथ मिलकर अपने दिवंगत माता-पिता की याद में ग्रेवाल, हरचंद सिंह एंड जागीर कौर मेमोरियल स्कोलरशिप ऑफ रमापो कॉलेज की स्थापना की।’’

कांग्रेस सदस्य ने कहा, ‘‘चूंकि प्रीतम अब हमारे साथ नहीं है लेकिन उनकी आत्मा, विरासत और उत्तरी जर्सी पर उनका प्रभाव हमेशा रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US House pays tribute to two eminent Indian-Americans

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे